- निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट को बीएसएल के लिए एक अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय बताया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। मानव संसाधन (Human Resource) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग (Knowledge Acquisition and Development Department) के मेन ऑडिटोरियम में बीएसएल अधिकारियों के लिए सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट (सेवा अनुबंध प्रबंधन) पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड
कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: औद्योगिक विवादों और दावों पर बड़ी खबर, केंद्रीय श्रम मंत्रालय का इस पर फोकस
कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई तथा बोकारो में 20 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के दिन सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, बोकारो शक्ति कुमार ने भी विधान सभा चुनाव में सभी लोगों से वोटिंग करने की अपील की और दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने की बात कही।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा
सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट पर इंटरैक्टिव सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) नरेश कुमार बेहरा, सहायक महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक- संकार्य सचिवालय) आनंद राज तथा वरीय प्रबंधक (सीआरएम -3) आरके महतो ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सर्विस कॉन्ट्रैक्ट से सम्बंधित मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट को बीएसएल के लिए एक अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय बताते हुए समय के साथ-साथ इसके क्रियान्वयन के स्वरुप और तरीके में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया ताकि वर्तमान परिदृश्य में इसका अधिकाधिक लाभ मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बीएसएल के इस्पात भवन में क्रेच, किलकारी में बच्चों की धमाचौकड़ी
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) श्री राजन प्रसाद ने भी सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं में बेहतरी की संभावना की ओर प्रतिभागियों का ध्यानाकृष्ट किया ताकि उत्पादन, उत्पादकता, लागत सहित अन्य मानकों में वांछित नतीजे प्राप्त हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान प्रतिभागी अधिकारियों ने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट के अलग-अलग आयामों पर विस्तृत चर्चा की और बेहतरी हेतु अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
ये खबर भी पढ़ें: Pension Fund Regulatory और विकास प्राधिकरण की ताजा खबर