बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमाधारियों ने पौधे रोपने का शुरू किया अभियान

Diploma holders of Bokaro Steel Plant started a plantation campaign

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के तरफ से कुल 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन के बैनर तले बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों ने सेक्टर 6 में पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान नीम, बरगद, पीपल जैसे छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए। इसकी सुरक्षा के लिए हरेक पौधे को बांस के बने फट्टियों से घेरा गया।

यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के तरफ से कुल 200 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये पेड़ सभी सेक्टरों में लगाये जाएंगे।

Vansh Bahadur

कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएल के मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अंजनी कुमार शरण, महाप्रबंधक प्रभारी, मानव संसाधन (संकार्य) वीएम बक्शी शामिल हुए और अपने तरफ से एक एक पौधा लगाया।

पौधे, बांस, एवम अन्य सामग्रियों की व्यवस्था नितेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के तरफ से अध्यक्ष रविशंकर, शशि सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू शाह, नितेश कुमार, नरेंद्र दास, चंदन कुमार, नाबानंदनेश्वर हेम्ब्रम, राहुल सिंह, घनश्याम,पीताम्बर, नरेंद्र क्षत्रीय, मधुसूदन, निरंजन कुमार, राकेश सिन्हा, संटू कुमार,अमरेंद्र,रूपेश, धर्मेंद्र, राजीव,रचित, ज्योति कृष्ण, प्रेमचंद, राहुल,उमेश,मृत्युंजय, सहित सेक्टर 6 में रहने वाले सभी डिप्लोमा होल्डर उपस्थित रहे।