SAIL Bokaro के डिप्लोमाधारी बोले-बोनस फॉर्मूला तत्काल करें रद्द, दूसरे PSUs के फॉर्मूले को NJCS अपनाए

Diploma holders of SAIL Bokaro said- Cancel the bonus Formula immediately, NJCS Should adopt the Formula of other PSUs
  • त्योहारों के सीजन में बोनस का इंतजार कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों और दुकानदारों को भी रहता है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के 4G स्थित कार्यालय में सभी विभागीय प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि प्लांट के कर्मचारी हर परिस्थिति में उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण प्लांट में नए नए कीर्तिमान बन रहे हैं।

इसलिए एक सम्मानजनक बोनस कर्मचारियों का अधिकार है। 20 सिंतबर को दिल्ली में बोनस को लेकर सेल मैनेजमेंट और एनजेसीएस की बैठक होनी है। इसलिए बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन प्रबंधन से ये मांग करती है कि सेल में एनुअल सेल परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ASPLIS) के तहत वर्तमान में जो फार्मूला बना हुआ है, उसको रद्द किया जाए।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant विस्तारीकरण प्रोजेक्ट मामला पहुंचा राज्यभवन, पढ़ें राज्यपाल क्या बोले

और अन्य पीएस यू कंपनियों तथा स्टील सेक्टर की कंपनियों के तर्ज पर नया फार्मूला बनाया जाए। जिससे कि सेल के कर्मचारियों को भी अन्य स्टील सेक्टर की कंपनियों के कर्मचारियों की तरह सम्मानजनक बोनस राशि मिले।

इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि हर वर्ष जो राशि मिले वह उससे पिछले वर्ष मिली हुई राशि से ज्यादा होनी चाहिए। यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि त्योहारों के सीजन में बोनस का इंतजार कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को भी रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम 3 में गैस रिसाव, मचा हड़कंप, एरिया सील

इसके अलावा शहर के दुकानों की भी रौनक इस बोनस राशि से प्रभावित होती है। इसलिए इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि दूसरे अन्य संस्थानों की तरह किसी भी हालत में बोनस की राशि दुर्गा पूजा से पहले दी जाए।

वैठक में संयुक्त महामंत्री प्रेमनाथ राम, सहायक मंत्री पप्पू यादव, संगठन मंत्री विकास कुमार, नबा हेम्ब्रम, ललित उरांव, कोषाध्यक्ष सोनू शाह,चन्दन कुमार, नितेश कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, संटू कुमार सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BMS की कमेटी भंग, लगे गंभीर आरोप, तदर्थ समिति 3 माह में कराएगी चुनाव