Suchnaji

Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Tournament: आंध्रा यूनिवर्सिटी और IIMM के बीच 25 को फाइनल

Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Tournament: आंध्रा यूनिवर्सिटी और IIMM के बीच 25 को फाइनल
  • सेमी फाइनल में एनआईटी-रायपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 08 विकेट खोकर 111 रन बनाए। इसके जवाब में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने 12.4 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों का क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल तक पहुंच गया है। मंगलवार शाम 6 बजे से सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड पर आंध्रा यूनिवर्सिटी और आइआइएमएम के बीच मुकाबला होगा। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल मैच में आईआईएमएम ने सीएसवीटीयू पर 9 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची थी।

AD DESCRIPTION

इसके बाद दूसरे सेमी फाइनल मैच में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने एनआईटी-रायपुर पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस तरह आंध्रा यूनिवर्सिटी और आइआइएमएम के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमी हैं तो यह मैच आपको काफी रोमांच कराएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant में अब खुलेगा इंडियन कॉफी हाउस, बनेगा 10 ब्लॉक का सुलभ शौचालय

बता दें कि डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमी फाइनल मैच में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने एनआईटी-रायपुर पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के सभी सेमीफाइनल मैच 15-15 ओवरों का खेला गया। एनआईटी-रायपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

ये खबर भी पढ़ें: Cyber Crime: SAIL NJCS नेता वंश बहादुर नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट, फ्रेंड रिक्वेस्ट मत कीजिए स्वीकार, वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता

एनआईटी-रायपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में 08 विकेट खोकर 111 रन बनाए। इसके जवाब में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने 12.4 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह यह मैच आंध्रा यूनिवर्सिटी ने 8 विकेट से जीता तथा कलाशंकर मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 03 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट लिए तथा 31 रनों की नाबाद पारी खेली। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह के द्वारा कलाशंकर को प्रदान किया गया।

इन मैचों के दौरान ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह, ओए सचिव अखिलेश मिश्रा, जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, डी.पी.एस. बरार, सहित ओए सदस्य उपस्थित रहे।