बीएसपी पंप हाउस में घोर लापरवाही से नॉन रिटर्न वाल्व फटा 5 टुकड़े में, गहराया जल संकट

Due to negligence, the non-return valve in BSP pump house broke into 5 pieces, water crisis deepened
  • एनआरवी होल्ड न करने से पानी पंप हाउस में भर गया।
  • पाइपलाइन और नॉन रिटर्न वाल्व काम नहीं किया।
  • फायर ब्रिगेड की टीम ने पंप हाउस से पानी निकाला।
  • इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की टीम मोटर के मरम्मत कार्य में जुटी।

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) और भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में पानी सप्लाई ठप है। पंप हाउस में नॉन रिटर्न वाल्व (एनआरवी) कवर पांच टुकड़े में फंट गया है। इसकी वजह से पानी पंप हाउस में भर गया। मोटर डूब गई और जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर

विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही का खामियाजा टाउनशिपवासियों को भुगतना पड़ रहा है। समय पर मेंटेनेंस आदि कार्य न होने से यह दिन देखना पड़ रहा है। पाइपलाइन भी डैमेज बताई जा रही है। फिलहाल, युद्धस्तर पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सबकुछ सही रहा तो रात तक सप्लाई बहाल हो सकती है। अन्यथा मंगलवार को ही वाटर सप्लाई हो सकेगगी।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे आ रहे छत्तीसगढ़, तैयारी में जुटे कांग्रेसी, भिलाई में अहम बैठक

Shramik Day

पानी का प्रेशर सहन कर पाने की वजह से एनआरवी का कवर फट गया। इसे लाइन फंटना भी बोला जा रहा है। मौसम खराब है। मोटर को हीटिंग में डाला गया है। 8 नंबर का मोटर रिप्लेस किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

रात तक स्थिति बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) में पांच पंप है, एक में हादसा हुआ है। बाकी के हालात भी कुछ इसी तरह के बताए जा रहे हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति पूरे प्लांट की भी है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

पंप हाउस के कार्मिक बता रहे हैं कि एनआरवी होल्ड न करने से पानी पंप हाउस में भर गया। पाइपलाइन और नॉन रिटर्न वाल्व काम नहीं किया, जबकि यही पानी रोकता। पूरा सिस्टम रशियन जमाने का चल रहा है। पानी में डूबने से मोटर को सुखाना पड़ रहा है। लगातार बारिश से हालात को काबू में करने में दिक्कत भी आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी निकाला बाहर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरोदा में स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पंप हाउस जिसे डब्ल्यूटीपी कहते हैं, का नॉन रिटर्न वाल्व फटने की खबर लगते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

पंप हाउस में घुसे पानी को दोपहर 1 बजे तक बाहर निकाला गया। सुबह 8 बजे की घटना थी। इसके बाद इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की टीम मेंटेनेंस कार्य में जुटी है। रिपेयर करने के बाद ही टाउनशिप एवं प्लांट में पीने का पानी सप्लाई हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

जानिए पंप हाउस का महत्व

ज्ञात हो कि यह पंप हाउस रा‌ वॉटर को ड्रिंकिंग वॉटर में बदलता है। इस पंप हाउस में बांध से प्राप्त होने वाले कठोर जल को पीने के पानी में बदलकर सप्लाई किया जाता है। वाटर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की टीम इस कार्य में लग गई है। जोर-शोर से कार्य चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द इसे ठीक कर पीने के पानी की सप्लाई को सामान्य किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस