Suchnaji

दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब जाएगी ऊधमपुर तक

दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब जाएगी ऊधमपुर तक
  • यह गाड़ी ऊधमपुर (प्रत्येक बुधवार) को 19.25 बजे पहुंचेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल यात्रियो (Train Passengers) की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन (Railway Administration) के द्वारा दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग (Durg Jammutawi Durg) के मध्य चल रही 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Durg Jammutawi Durg Weekly Superfast Express) के परिचालन में ऊधमपुर तक विस्तार किया जा रहा है। रेल यात्रियो को अब जम्मूतवी एवं ऊधमपुर के मध्य आने एवं जाने के लिए सुविधा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Dalli Rajhara-Rawghat Project: ताड़ोकी स्टेशन तक 24 को दौड़ेगी CRS Special ट्रेन

AD DESCRIPTION

29 अगस्त को दुर्ग से प्रत्येक मंगलवार को चलाने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन ऊधमपुर तक विस्तार किया जा रहा है। यह गाड़ी ऊधमपुर (प्रत्येक बुधवार) को 19.25 बजे पहुंचेगी।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी यह ट्रेन 31 अगस्त को जम्मूतवी के स्थान पर यह गाड़ी ऊधमपुर से प्रत्येक गुरुवार को 12550 ऊधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Udhampur – Durg Weekly Superfast Express) का परिचालन होगा। यह गाड़ी ऊधमपुर से 03.15 बजे रवाना होगी। इस गाड़ी की बाकी समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election: अध्यक्ष पर नरेंद्र बंछोर, महासचिव पर परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर अंकुर मिश्र ने एक ही पैनल से भरा फॉर्म, महिला चेहरा भी सामने

इधर-रेल यात्रियों (Passengers) के लिए अच्छी खबर नहीं है। बुधवार से लगातार चार दिन तक अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) को रद्द किया गया है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों को भी कैंसिल (Cancle) कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू: BSP, जिला प्रशासन का दीजिए साथ, वरना पहुंच जाओगे अस्पताल

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत इटारसी-भोपाल (Itarsi – Bhopal) सेक्शन में पोवारखेड़ा एवं जुझारपुर  रेलवे स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) का कार्य किया जाएगा।  इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया जा रहा है।  

ये खबर भी पढ़ें : BSP फायर डिपार्टमेंट को मिले 3 नए फायर टेंडर और 3 बिलेट

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु नागपुर-नई दिल्ली मैन लाइन पर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत इटारसी-भोपाल सेक्शन (Itarsi-Bhopal section) में कार्य 23 से 28 अगस्त तक किया जाएगा।  

ये खबर भी पढ़ें : BSP मजदूरों से 3 से 4 हजार रुपए हर माह की वसूली, पैसा न देने पर गेट पास होता है जब्त, अब शिकायत कलेक्टर और एसपी से