- जनरल प्लांट ऑपरेशन इंजीनियरिंग-जीपीओई टेक्नीकल यानी डिप्लोमा और डिग्री करने वालों के लिए है।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों को अधिकारी बनाने के लिए नई गाइडलाइन आ गई है। पिछली बार के नियमों को इस बार बदल दिया गया है। पेपर में बदलाव किया गया है। 25 नंबर का प्लांट-यूनिट Specific Segment को हटा दिया गया है। 100 नंबर के पेपर से इस सेक्शन को हटाकर बाकी शेष में समाहित कर दिया गया है। अब कर्मचारियों को तीन Segment से सामना करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: सभी कर्मचारियों को दिया जाए मोबाइल सिम, EL, HPL न हो लैप्स
भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। एस-6 से एस-11 के बीच जितने भी कर्मचारी हैं, उनसे 2 प्रतिशत ही कर्मचारी, अधिकारी बन सकते हैं। अगर, रिटायरमेंट में एक साल से कम का समय बचा है तो वे आवेदन नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि 100 नंबर का टेस्ट कम्प्यूटर बेस्ड (Computer Based Test) होता है। इनमें इंडस्ट्री एंड कंपनी अवेयरनेस (Industry and Company Awareness) का 25 नंबर, रीजनिंग डाटा आदि का 20 नंबर, प्लांट, यूनिट Specific का 25 नंबर और जीपीओई 30 नंबर का शामिल था। इन चारों को मिलाकर 100 नंबर का पेपर था।
ये खबर भी पढ़ें : Big news: भिलाई स्टील प्लांट के 273 अधिकारियों का प्रमोशन, पढ़िए नाम
अब इनमें से प्लांट-यूनिट Specific Segment को हटा दिया गया है। इसको हटाकर शेष तीनों में बराबरी से बांट दिया गया है। अब इंडस्ट्री एंड कंपनी अवेयरनेस का 30 नंबर, रीजनिंग डाटा इंटरपेटेशन एंड कंप्रीहेंशन (Reasoning Data Interpretation and Comprehension) का 30 नंबर और जीपीओई 40 नंबर का होगा।
पिछले साल जिन लोगों ने यूनिट स्तर पर तैयारी कर रखी थी, वह इस बार संकट में फंस जाएंगे। अपनी यूनिट पर अच्छी पकड़ रखने का भी फायदा नहीं मिलेगा।
बता दें कि जनरल प्लांट ऑपरेशन इंजीनियरिंग-जीपीओई टेक्नीकल (General Plant Operation Engineering-GPOE Technical) यानी डिप्लोमा और डिग्री करने वालों के लिए है। आइटीआई या 10वीं वाले के लिए जीपीए-जनरल प्लांट एवेयरनेस का पेपर आएगा। नॉन वर्क्स एरिया के लिए जनरल फंसनल मैनेजर-जीएफएम का पेपर आएगा।