IISCO Employees Co-Operative Credit Society के 12 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चुनाव 8 सितंबर को

  • असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से अधिसूचना जारी। आरक्षण का लाभ लेने के लिए नामांकन पत्र के साथ एससी-एसटी का सर्टिफिकेट भी लगाना होगा।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। दॅ इस्को इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड (IISCO) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। 12 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में आरक्षण लागू है। अन-रिजर्व 9 पद, एससी-एसटी-1 और 2 महिला पद है। 8 सितंबर को चुनाव है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी ने दनादन तोड़े पिछले रिकॉर्ड, जानिए किस विभाग ने उड़ाया गर्दा

सहकारी समितियों के निरीक्षक, हीरापुर विकास खंड, सुभेंदु रॉय की मौजूदगी में 26 जुलाई को चुने गए सभी नए प्रतिनिधि ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का चयन करेंगे। इस्को कर्मचारी सहकारी क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के बोर्ड के बारह (12) निदेशकों का चुनाव करने के लिए सोसायटी के कार्यालय परिसर में 8 सितंबर को सुबह 11:00 बजे एक विशेष आम बैठक आयोजित की जाएगी। इसी दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में चुनाव कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Mahila Samaj: 66वें स्थापना दिवस की मस्ती में खोई नारी शक्ति, उषा बारले ने भरा दम, सेक्टर-10 क्लब बेस्ट

नामांकन पत्र का वितरण 14 से 16 अगस्त के बीच किया जाएगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। फॉर्म को लेने और जमा करने की तारीख भी 14 से 16 अगस्त तक है। इसके बाद 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इस दिन सोसाइटी ऑफिस में पात्र दावेदारों की लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:  Chhattisgarh Assembly Election: मतदाताओं पर नहीं चढ़ने देंगे सुरूर, अभी से ट्रेनों में शराब की खोजबीन शुरू

18 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। दोपहर 3 बजे तक ही नाम वापस लिए जा सकते हैं। दोपहर 3 बजे के बाद एआरओ की ओर से फानइल लिस्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी। 8 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोपहर 2 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  Gratuity पर Big News: CITU की याचिका का असर, कर्मियों के खाते में प्रबंधन भेज रहा बकाया पैसा

असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि आरक्षण का लाभ लेने के लिए नामांकन पत्र के साथ एससी-एसटी का सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। पहचान पत्र की फोटो कॉपी, मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आइडी कार्ड अनिवार्य होगा।