- बोनस भी नहीं मिला है। EL भी इनको नहीं मिला है। एक कर्मचारी का वेतन 4-5 महीने से उनके खाते में नहीं आ पा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्लेट मिल विभाग में दूसरे प्लांट से ट्रांसफर होकर आए कर्मचारी काफी परेशानी में है। भिलाई आए 6 माह से ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन सैलरी अब तक नहीं बनी। यह सुनने में अजीब लग रहा है। सोचिए, जिन कर्मचारियों के साथ यह हो रहा है, उनके ऊपर क्या गुजर रही होगी।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
बार बार दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते परेशान कर्मियों की खबर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता को लगी। मुलाकात हुई और मामला सीजीएम पर्सनल तक पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स
कर्मियों ने बताया कि 15 से 16 कर्मचारी अन्य संयंत्रों और माइंस से आपसी सहमति से स्थानांतरण लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र में अगस्त 2024 में यहां पदभार ग्रहण कियाl आज 6 माह बीत गए है। हमने कई बार बीएसपी के विभिन्न विभागों जैसे कार्मिक विभाग, एचआरआईएस और वेतन अनुभाग में जाकर अपनी पीड़ा बताई, परन्तु समाधान निकालने के बजाय केवल हमे एक विभाग से दूसरे विभाग चक्कर लगवाते रहे।
उज्ज्वल दत्ता ने मामले पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए यूनियन पदाधिकारियों को मुख्य महाप्रबंधक एच.आर संदीप माथुर से बात कर समधान निकालने के लिए भेजा गया। मुख्य महाप्रबंधक एच आर के समक्ष कर्मियों का रुका हुआ वेतन व अन्य संबंधित मामले से अवगत कराया गया।
मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीजीएम एचआर ने पीओ प्लेट मिल से मामले को हल करने कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर एक बार फिर से प्लेट मिल पीओ से मिल लें। इस पर बी एस पी वर्कर्स यूनियन के विमल कांत पांडे और मनोज डडसेना के नेतृत्व में प्रभावित सभी कर्मचारियों के साथ प्लेट मिल के कार्मिक अधिकारी बहरीश कुमार मडरिया से बात किया।
बात करने से पता चला कि उन्होंने 3 दिसंबर 2024 तथा 3 जनवरी 2024 तक दो से तीन बार फाइनेंस में डीके साहू और एच आर आई एस में तुषार रॉय चौधरी को मेल किया था।
सीसी में मुख्य महाप्रबंधक एच आर संदीप माथुर को भी रखा था। वेतन अनुभाग के अनुरूप मैंने उन्हें सभी पेपर उपलब्ध करा दी थी। अब जवाबदारी उन्हीं का है। लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी आज 6 माह बीत जाने के बाद भी इन कर्मियों का रुका हुआ वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। यहां तक कि इन्हें बोनस भी नहीं मिला है। EL भी इनको नहीं मिला है। एक कर्मचारी का वेतन 4-5 महीने से उनके खाते में नहीं आ पा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल
इसके पहले बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वेतन अनुभाग के जिम्मेदार अधिकरी डीके साहू से बात किया। उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उनके तरफ से कोई देरी है। उन्होंने कहा कि एचआरआईएस और सीएंडआईटी से बात करें। पर्सनल से बात करिए।
उज्जवल दत्ता ने कहा कि कब तक कर्मचारी अपना काम छोड़कर दफ्तरों के चक्कर लगाते रहेंगे। आखिरकार मुख्य महाप्रबंधक एचआर संदीप माथुर के हस्तक्षेप से मामले का समाधान हो पाया। फाइनेंस के अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि अगले माह 15 तारीख तक सभी कर्मचारियों को पेमेंट हो जाएगा। सभी कर्मचारी को उनका रुका हुआ वेतन और बोनस जल्द मिल जाएगा। नियमानुसार EL भी मिल जाएगा।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने सीजीएम एचआर को उनकी तत्परता हेतु आभार व्यक्त किया। अपने लंबित मामले के हाल निकलने पर प्रभावित कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रयास के लिए अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शिव बहादुर सिंह, अमित बर्मन, विमल कांत पांडे, मनोज डडसेना, शेख महमूद, राजेश कुमार शुक्ला का आभार व्यक्त किया।