ईपीएफओ के पुराने भ्रष्टाचार की सोशल मीडिया पर खुली फाइल, पेंशन फंड पर ये दावा

EPFO's old corruption file opened on social media, this claim on pension fund
पुरानी घटनाओं का जिक्र किया गया है। ईपीएफओ पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। निश्चित रूप से सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की कार्य संस्कृति को लेकर भड़ास निकाला जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। ईपीएस 95 (EPS 95) के पैसे के साथ भ्रष्टाचार की घटनाओं की खबरें आई है। ये भ्रष्टाचार के घाटनाएं ईपीएस 95 पेंशन फंड (EPS 95 Pension Fund) के पैसे के दुरूपयोग और घोटालों से संबंध हैं। इस बात का दावा विजय कपोटे ने किया है। पेंशनभोगियों के मंच पर इसको साझा किया गया है, जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ताज़ा खबर

पुरानी घटनाओं का जिक्र किया गया है। ईपीएफओ (EPFO) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। निश्चित रूप से सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। अगर, यह बात सच है तो दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर, यह बात गलत है तो अफवाहों पर भी विराम लग जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: गोवा में जुटे ईपीएस 95 पेंशनभोगी, 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन, 10-12 को दिल्ली रामलीला मैदान में अनशन

पेंशनभोगियों के बीच से यह खबर है कि ईपीएस 95 पेंशन फंड (EPS 95 Pension Fund) का दुरुपयोग होता है। 2019 में एक ऑडिट रिपोर्ट में पता चला कि ईपीएस 95 पेंशन फंड के पैसों का दुरुपयोग किया गया था। रिपोर्ट के अनुसर, पेंशन फंड के पैसे को अन्य उदेश्यों के लिए उपयोग किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम सुविधा पोर्टल, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य और मातृत्व लाभ पर लोकसभा में रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का बयान

इसी तरह ईपीएस 95 के पैसों का घोटाला होने का भी दावा किया गया। इसके बारे में कहा गया कि 2020 में एक घोटाले का पर्दाफाश हुआ, जिसमें ईपीएस 95 (EPS 95) के पैसों का घोटाला किया गया था। घोटाला के अनुसर, पेंशन फंड के पैसों को नकली खाते में ट्रांसफर किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: असंगठित श्रमिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से ई-श्रम पोर्टल पर करे रजिस्ट्रेशन, नौकरी के अवसरों की तलाश होगी पूरी

वहीं, ईपीएस 95 पेंशन फंड (EPS 95 Pension Fund) के पैसों का चोरी का भी आरोप लगाया गया। 2018 में एक चोरी का मामला सामने आया, जिसमें ईपीएस 95 पेंशन फंड (EPS 95 Pension Fund) के पैसों का चोरी किया गया था। चोरी के अनुसर, पेंशन फंड के पैसे को एक नकली खाते में ट्रांसफर किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: गोवा में जुटे ईपीएस 95 पेंशनभोगी, 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन, 10-12 को दिल्ली रामलीला मैदान में अनशन

विजय कपोटे लिखते हैं कि ये घाटनाएं ईपीएस 95 के पैसों के साथ-साथ भ्रष्टाचार की घटनाओं को भी दर्शाती है। लेकिन ये ध्यान रखना जरूरी है कि घटनों का परदाफाश हो चुका है और सरकार ने घटनाओं पर कार्यवाई की है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ताज़ा खबर