Suchnaji

EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर

EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर
  • निधि आपके निकट 2.0 कैंप (Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp)।
  • भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के श्रमिक नेता पहुंचे।
  • हायर पेंशन का मामला हल न होने पर पूछे गए सवाल।
  • ईपीएफओ अधिकारियों ने केंद्रीय मामला बताया।

अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उच्च पेंशन की राह में आ रही अड़चन को दूर करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास होने की बात कही जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) की ओर से संकेत दिया गया है कि सरकार गठित हो चुकी है। श्रम मंत्रालय उच्च पेंशन को लेकर कोई न कोई ठोस फैसला लेगा। जिसका पैसा वापस किया जा चुका है, कुछ माह में ही मामला हल होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें : Pre Engineering, Pre Medical Examinations की तैयारी के लिए 1 जुलाई तक करें आवेदन

AD DESCRIPTION

निधि आपके निकट 2.0 कैंप (Nidhi Aapke Nikat 2.0 Camp) में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के श्रमिक नेता पहुंचे। बीएसपी (BSP) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी और पूर्व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शांत कुमार ने ईपीएफओ (EPFO) के अधिकारियों से सवाल-जवाब किया। कैंप के प्रभारी जय मोहन की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया गया। लेकिन, ऐसा शब्द बोला गया कि श्रमिक नेताओं की उम्मीदें जग गई।

ये खबर भी पढ़ें : EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान

सीटू नेता ने ईपीएस 95 हायर पेंशन पर किया यह दावा

सूचनाजी.कॉम को जेपी त्रिवेदी ने बताया कि पीएफ ट्रस्ट की वजह से ईपीएफओ ने ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) के लिए जमा पैसा तक लौटा दिया है। लेकिन, अब संकेत दिया जा रहा है कि दो-चार माह के भीतर मामला हल होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग: निकाय-पंचायत चुनाव से पहले अजय सिंह ने संभाला निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

इसलिए जिन लोगों को 35 लाख रुपए तक ईपीएफओ (EPFO) की ओर से वापस भेजा गया था, उसे खर्च न करें। सब कुछ सही रहा तो यही पैसा आपका जमा करना पड़ सकता है। उच्च पेंशन के लिए यह राशि जमा होने के बाद ईपीएफओ ओर से हायर पेंशन आपके खाते में आएगी।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: केंद्रीय बजट में 7500 रुपए पेंशन का प्रावधान करें, प्रभु राम होंगे प्रसन्न, अन्यथा उपचुनाव में…

Steel Authority of India Limited के पीएफ ट्रस्ट का विवाद

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के पीएफ ट्रस्ट के अंशदान को लेकर ईपीएफओ ने सवाल उठाया है। नियम विरुद्ध अंशदान की वजह से ईपीएफओ ने कर्मचारियों-अधिकारियों की ओर से जमा पैसा तक वापस कर दिया है।

लोकसभा चुनाव की वजह से पूरा मामला पाइपलाइन में चला गया था। अब नई सरकार गठित हो चुकी है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि मामला हल हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें

इसलिए बोल रहे पैसा खर्च मत कीजिएगा

देश के कई पीएसयू के साथ इसी तरह का केस है। इसलिए दावा किया जा रहा है कि सरकार कुछ न कुछ राहत सेल (SAIL) कार्मिकों को देगी। अब देखना यह है कि यह राहत कब मिलेगी। इसलिए पैसा खर्च मत कीजिएगा। अन्यथा अचानक पैसे का इंतजाम करने में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO में क्या है SOP, इसकी वर्किंग, इम्पॉर्टेंस, उपयोगिता और डायरेक्ट होने वाले फायदे ऐसे समझिए, ध्यान दें पेंशनभोगी