- न्यूनतम पेंशन में वृद्धि, सौ प्रतिशत आश्रित पेंशन और उच्च पेंशन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) 7500 रुपए की मांग को लेकर देशभर के पेंशनभोगी दिल्ली कूच कर चुके हैं। 4 5 अगस्त को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन होगा। छत्तीसगढ़ से भी एक जत्था रवाना हो गया।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति के निर्णय के अनुसार 4 और 5 अगस्त 2025 को जंतर मंतर नई दिल्ली में न्यूनतम पेंशन में वृद्धि, सौ प्रतिशत आश्रित पेंशन और उच्च पेंशन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक क्रियान्वय करने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना प्रस्तावित है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
देश के प्रत्येक राज्य से इस आंदोलन में भाग लेने ईपीएस 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) दिल्ली पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ से भी काफी संख्या में पेंशनर एलएम सिद्दीकी-राज्य अध्यक्ष के नेतृत्व में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर से प्रस्थान कर गए।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड
भिलाई स्टील प्लांट एक्स ऑफिसर्स एसोसिएशन (Bhilai STeel Plant EX Officers Association) के अध्यक्ष एसआर दास, महासचिव जेबी पाटिल, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उमेश उपाध्याय, अध्यक्ष एनएसी दुर्ग जिला, एचएससीएल रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन (HSCL Retired Employees Association) के अध्यक्ष एसजे कुरैशी, उपाध्यक्ष सिंह, एनएसी भिलाई के सचिव केएस ठाकुर, टीके भट्टाचार्य, एनएमडीसी एके राजपूत आदि ने दुर्ग रेलवे स्टेशन (DUrg Railway Station) पर विदाई दी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
इधर-बीएसपी एक्स आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज रंजन दास ने भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारियों से अपील किया था कि स्टेशन पहुंचे। एसआर दास ने कहा-छत्तीसगढ़ के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के 21 नेताओं का एक दल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रवाना हो गया है। उनका उत्साहवर्धन करने और उन्हें विदा करने के लिए बीएसपी के पूर्व अधिकारी पहुंचे थे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन