EPS 95 National Agitation Committee: ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन की ताज़ा खबर, मोदी से मांगे समय…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पेंशन विभाग है। समस्त पदाधिकार विचार विमर्श कर प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगे।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organisation) और मोदी सरकार को लेकर ताजा खबर है। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) 7500 रुपए कराने के लिए नए सिरे से आंदोलन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचने के लि पेंशनर्स आपस में मंथन कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Modi सरकार बनते ही Pension Ministry हरकत में, पेंशनभोगियों के लिए बड़े फैसले

पेंशन आंदोलन से जुड़े पेंशनभोगी Jogendra Chaudhary कहते हैं कि ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 National Agitation Committee) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक रावत और Eps 95 के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्रिय हो जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) के पास पेंशन विभाग (Pension Department) है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: 1000 में जिंदगी गुजारने वाले पेंशनर्स मांग रहे 10 हजार, मोदी को हर महीने चिट्ठी लिखेंगे पेंशनभोगी

कृपया उनसे संपर्क करने के लिए समस्त पदाधिकार विचार विमर्श कर प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगे। अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाए। साथ में जो भी सदस्य मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (Member of Parliament) अथवा राज्यसभा सदस्य हैं, उनसे चर्चा की जाए। पेंशन आंदोलन से जुड़े संगठन से सदस्यों को काफी उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: 1000 में जिंदगी गुजारने वाले पेंशनर्स मांग रहे 10 हजार, मोदी को हर महीने चिट्ठी लिखेंगे पेंशनभोगी

अतः एक सदस्य के अनुरोध पर आप शीघ्र की शीघ्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर चर्चा कर प्रधानमंत्री से समय लेकर पेंशनभोगियों की समस्याओं एवं हायर पेंशन के लिए शीघ्र प्रति शीघ्र चर्चा करने की कृपा करें, जिससे कि आगे की कार्रवाई से लोग अवगत हो सकें। राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद, संगठन जिंदाबाद और समस्त पेंशनभोगी एकजुट होकर आगे बढ़ें।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: 1000 में जिंदगी गुजारने वाले पेंशनर्स मांग रहे 10 हजार, मोदी को हर महीने चिट्ठी लिखेंगे पेंशनभोगी