BSP कोक ओवन के CGM तरुण कनरार की विदाई रही खास, DIC रहे साथ

Farewell of BSP Coke Oven CGM Tarun Kanrar was special
सेवानिवृत्ति पर स्टील क्लब, सेक्टर-8 में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में भावभीनी विदाई दी। बीएसपी के अधिकारियों ने उनके कामकाज की सराहना की।
  • बीएसपी प्रबंधन ने तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ-सीसीडी) को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (SAIL – Bhilai Steel plant Management) ने कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी तरुण कनरार को 31 अक्टूबर 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति पर स्टील क्लब, सेक्टर-8 में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में भावभीनी विदाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: GM साहब बोले-SAIL हड़ताल में होशियारी मत दिखाना, भरी मीटिंग में नेताओं ने उतारा पानी, BSP गेट की जिम्मेदारी तय

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एवं सीसीडी) तरुण कनरार को सम्मानित किया। कनरार के साथ उनकी पत्नी सुतापा कनरार भी उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम की टीम आमने-सामने, जानिए कौन जीता

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ सपत्निक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) की ओर से तरुण कनरार को विदाई दी और सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की। दासगुप्ता ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में उनकी लंबी सेवा अवधि के दौरान उनके सराहनीय योगदान के लिए कनरार की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज में आए दो नए चेन माउंटेड डोजर, पढ़िए इसका काम

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एवं सीसीडी) तरुण कनरार ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) में अपने सेवा अनुभव और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। सिरेमिक इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री के साथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी तरुण कनरार, 01 जुलाई 1989 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: दुर्गापुर स्टील प्लांट के GM लापता, खोज रही पुलिस-CISF

तरुण कनरार ने सेल-बीएसपी के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) में विभिन्न पदों पर कार्य किया और जून 2012 में उप महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) बनें। सितंबर 2019 में उन्हें कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया। जून 2021 में मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रेक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग) के पद पर पदोन्नत हुए और फरवरी 2023 में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) के रूप में नियुक्त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेफी उपाध्यक्ष अजय पांडेय का पहले सम्मान, फिर JO 2008-10  बैच के लंबित मुद्दों पर चर्चा

अगस्त 2024 में उन्हें बीएसपी के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के रूप में पदोन्नत किया गया। तरुण कनरार अंततः 31 अक्टूबर 2024 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हुए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP:  हड़ताल के लिए निकली बाइक रैली, प्रबंधन ने 50 को थमाया नोटिस, ड्यूटी आने वालों को मटर पनीर, अंडा, फल, जूस