बिलासपुर मंडल के 82, रायपुर मंडल के 30 और नागपुर मंडल के 91 रेलवे स्टेशनों पर आधे घंटे तक फ्री में हाई स्पीड Wi-Fi

  • रेलवे स्टेशनों  के  प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को फ्री हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 203 रेलवे स्टेशनों को किया गया है वाई फाई सिस्टम से लैस।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway ) लगातार तेजी से काम कर रही है।  इसी कड़ी में इस ज़ोन के कुल 203 रेलवे स्टेशनों को फ्री हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा से लैस कर दिया गया है। इन रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्री अब मुफ्त में हाई स्पीड वाई-फाई का लाभ उठा रहे हैं।

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता,  पढ़िए कुंडली

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway ) के 213 रेलवे स्टेशनों को फ्री हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा से लैस कर दिया गया है। इसमें बिलासपुर मंडल के 82, रायपुर मंडल के 30 और नागपुर मंडल के 91 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा दी गई है।

WCL के भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन, 2200 रुपए तक प्रति टन उत्पादन लागत होगा कम

इसमें यात्रिओं को आधे घंटे तक बिल्कुल मुफ्त में हाई स्पीड फ्री वाई फाई (High Speed Free WiFI) की सुविधा दी जा रही है। इससे यात्री अपने मनोरंजन  के साथ साथ ऑनलाइन कार्य भी सम्पन्न कर इंतज़ार के समय का सदुपयोग कर रहे हैं।

CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी

इंटरनेट (Inernet) लोगों की लाइफस्टाइल (Lifestyle) का एक हिस्सा बन गया है। बिना इंटरनेट (Inernet) के अधूरा सा लगता है। रोजाना के जीवन में काफी काम ऐसे होते हैं जिनके लिए इंटरनेट (Inernet) की जरूरत पड़ती है। आज के समय में इंटरनेट (Inernet) लोगों लिए सिर्फ सुविधा भर नहीं बल्कि एक बहुत ही जरूरी चीज बन चुकी है। डिजिटल क्रान्ति के इस दौड़ में अधिकतर लोग अपने पेमेंट्स (Payments) के लेनदेन, जरूरी बिलों के भुगतान, टिकट बुकिंग (Ticket Booking) समेत बहुत सारे कामों को फोन पर ही निपटा लेते हैं।

छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी रायपुर में, CM बघेल कल सौंपेंगे खिलाड़ियों को

यात्रा करने के लिए यात्री रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म  (Railway Station Platform) पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं,  उस समय उनके पास खाली समय होता है और यात्री अपने मोबाइल पर इंटरनेट (Inernet) से कई काम करते  हैं। जिस रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सर्विस उपलब्ध होता है वहां यात्री अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को वाई-फाई से कनेक्ट कर यात्री बाहर रहकर भी अपने कई जरूरी काम कर लेते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए इससे काफी सुविधा हो रही है।

Assembly Election-2023: बदल गए पाटन, भिलाईनगर, दुर्ग शहर, ग्रामीण, अहिवारा और वैशालीनगर के मतदान केन्द्रों के भवन और नाम

वाई फाई से अपने स्मार्ट मोबाइल को कनेक्ट करना बहुत आसान है, यह है तरीका

• सर्वप्रथम मोबाइल पर वाईफाई सेटिंग (WIFI Setting) खोलना है।
• इसके बाद उपलब्ध नेटवर्क सर्च (Network Search) करना है।
• फिर रेलवायर (Railwire) नेटवर्क सिलेक्ट (Network Select) करना है तथा ब्राउजर में railwire.co.in वेबपेज ओपन करना है।
• इसके बाद 10 नंबर का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
• इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आता है।
• रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करना है।
• इसके बाद मोबाइल रेलवायर से सफलतापूर्वक जुड़कर  इन्टरनेट सेवा के लिए तैयार है।

Property Taxes में 30 सितंबर तक 4% की छूट,  Bhilai नगर निगम लेगा टैक्स के रूप में 2 हजार का नोट