- सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा पर्श्वांचल युवाओं को प्रशिक्षित करने और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए एक अनूठी सीएसआर पहल ‘परियोजना समर्थ’ की शुरुआत।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) के राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) (आरएसपी) ने बड़ा कदम उठाया है। सुविधाओं से वंचित युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से अनूठी सीएसआर पहल ‘परियोजना समर्थ’ की शुरुआत की है।
Job News: छत्तीसगढ़ के इस 100 बिस्तर अस्पताल में 94 पदों पर भर्ती, आप भी कीजिए तैयारी
सिविक सेंटर में एक दूरदर्शी पहल स्वरुप ‘परियोजना समर्थ’ शुरू किया। बोकारो स्टील प्लांट के अतिरिक्त प्रभार सह आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने राउरकेला और आसपास के क्षेत्रों के 57 वंचित छात्रों को विशेष कोचिंग के लिए के आईआईटी (IIT)- आईटीआई (ITI), केआईआईटी (KIIT) विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ले जाने वाली बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता 25000 पार, अमर पारवानी बने चेम्बर रत्न
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके शत्पथी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा एवं सीएसआर) पीके स्वाईं और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Bhilai Steel Plant सीखा रहा डिफेंसिव ड्राइविंग, ऐसे रोकिए बाइक, कार या मालवाहक का एक्सीडेंट
इस पहल के बारे में बोलते हुए, अतनु भौमिक ने कहा, “यह एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य उन छात्रों को प्रशिक्षित करना है जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन अपनी पसंद की नौकरी पाने में सक्षम नहीं होते।
SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि
इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम इनके लिए एक मंच प्रदान करना चाहते हैं जिसमें युवा अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के तरीके सीख सकें और अपने लिए सार्थक रोजगार प्राप्त करते हुए समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें।
अपने संबोधन में, पीके शत्पथी ने छात्रों को इस अवसर का उपयोग करने और बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए अपने ज्ञान, कौशल, प्रतिस्पर्धी प्रारूपों और प्रस्तुति क्षमताओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी
केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर जाने वाले छात्रों के समूह में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित 30 आईटीआई डिग्री धारक और 27 डिप्लोमा धारक शामिल थे, जो राउरकेला के साथ-साथ आदर्श इस्पात ग्राम और पुनर्वास कॉलोनियों सहित पर्श्वांचल क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
इन आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री धारकों को सशक्त बनाने के लिए 6 महीने की अवधि तय की गई है। 1 साल तक मार्गदर्शन किया जाएगा।
प्राथमिक उद्देश्य उम्मीदवारों को राज्य, केंद्र सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से समर्थ बनाना है।
सेक्टर-4 व 6 में 27 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन, गुजराती भवन को मिली सौगात
यह पहल आरएसपी के प्रत्यक्ष प्रभावी क्षेत्रों से आने वाले 57 योग्य व्यक्तियों को लक्षित करती है। उनमें से 30 आईटीआई स्नातक हैं और 27 के पास विभिन्न क्षेत्रों में डिप्लोमा है।
“परियोजना समर्थ” कार्यक्रम की कुल लागत 57.64 लाख रुपये है, जो वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्रभावी क्षेत्रों के भीतर आर्थिक विकास, समावेशिता और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आरएसपी एक कुशल और सशक्त कार्यबल को बढ़ावा दे के लिए प्रतिबद्ध है जो उनके और उनके समुदायों के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार दे सके। महाप्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्र एवं सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो ने कार्यक्रम का संचालन किया।
यहां तो महिलाओं ने बनाया मदद करने का कारवां, सबने की अल-मदद सोसाइटी की तारीफ