भिलाई स्टील प्लांट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जीएम, दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनते देखा…

GM of South East Central Railway at Bhilai Steel Plant, saw the production of the world's longest railway track…
ब्लास्ट फर्नेस-8 और यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया से अवगत हुई।
  • महाप्रबंधक (एसईसीआर) नीनू इत्त्येराह ने भिलाई इस्पात संयंत्र का किया दौरा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) की महाप्रबंधक नीनू इत्त्येराह ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा कर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशकों से मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र गैस हादसे पर ताज़ा अपडेट: पाइप में दिखा बड़ा छेद, 2 घंटे तक गैस रिसाव

नीनू इत्त्येराह सर्वप्रथम संयंत्र के मेन गेट के निकट स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केन्द्र पहुंची, जहां उन्हें संयंत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (एसईसीआर) नीनू इत्त्येराह ने संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन और यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया से अवगत हुई।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

तत्पश्चात इस्पात भवन में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) पीके सरकार के साथ बैठक में शामिल हुई।

ये खबर भी पढ़ें: 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

GM of South East Central Railway at Bhilai Steel Plant, saw the production of the world's longest railway track…

संयंत्र भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (एसईसीआर) के साथ मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) पीके सरकार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार