सरकारी नौकरी: Steel Authority of India Limited में नौकरी, SAIL Salem Steel Plant में अधिकारी-कर्मचारी के पद पर भर्ती, आवेदन शुरू

Government Jobs Jobs in Steel Authority of India Limited Recruitment for the Post of Officer-Employee in SAIL Salem Steel Plant, Applications Started
  • योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को सेल की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
  • सेल की वेबसाइट के अलावा आवेदन का कोई अन्य माध्यम/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, सेलम। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड-सेल के सेलम इस्पात संयंत्र में आप नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन कर दीजिए। एक अधिकारी और 6 कर्मचारियों की भर्ती होगी। सेल की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन जमा जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 है। इसलिए देरी मत कीजिए, फटाफट आवेदन में जुट जाइए।

सेलम इस्पात संयंत्र, महारत्न कंपनी, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) का एक विशेष इस्पात संयंत्र है, जो आधुनिक सुविधाओं के साथ कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील, हॉट रोल्ड कार्बन और स्टेनलेस स्टील उत्पाद और माइक्रो-मिश्र धातु कार्बन स्टील का उत्पादन करता है। सलेम स्टील प्लांट (एसएसपी) में शानदार नौकरी का ऑफर आपको मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील प्लांट में भीषण हादसा, 6 मजदूरों की मौत, 6 जख्मी, सीएम साय ने जताया शोक, पढ़ें मृतकों-घायलों के नाम

जानिए किस पद पर होगी भर्ती

सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) यानी Assistant Manager (Safety) E1 ग्रेड पर 1 पद पर नियुक्त होगी। इसी तरह Jr Engineering Associate (Boiler Operation) के S3 ग्रेड पर कर्मचारियों की भर्ती होगी। जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (बॉयलर संचालन) के 6 पदों में अनारक्षित 4, एससी 1, ओबीसी के लिए 1 पद तय है।

विकलांगता और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण

दिव्यांगजनित विकलांगता और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण Horizontal Basis पर है। दिव्यांगजन आरक्षण विवरण इस प्रकार है। विचारणीय विकलांगता श्रेणी: एलवी = कम दृष्टि, डी = बधिर, एचएच – श्रवण बाधित, ओएल – एक पैर प्रभावित, सीपी=मस्तिष्क पक्षाघात, एलसी= कुष्ठ रोग ठीक, डीडब्ल्यू = बौनापन, एएवी = एसिड अटैक पीड़ित, एएसडी = ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, एसएलडी = विशिष्ट अधिगम अक्षमता, एमडी = एकाधिक विकलांगता।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: दुर्गापुर स्टील प्लांट में बगावत, DIC-ED कार्यालय में घुसने से CISF ने रोका, 6 अक्टूबर से प्लांट बंद करने की धमकी

दलालों से बचें, इस तरह आवेदन करें

योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को सेल की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा: www.sail.co.in पर दिए गए लिंक ‘करियर’ पर, जिसका यूआरएल http://sailcareers.com है, आवेदन करें। आवेदन का कोई अन्य माध्यम/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन के लिए पद के लिंक पर क्लिक करके उपयुक्त फ़ील्ड में ऑनलाइन जानकारी सबमिट कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CBT मीटिंग से पहले देशभर के पेंशनभोगियों ने दिखाया गुस्सा, EPS 95 हायर व न्यूनतम पेंशन पर फंसा है पेंच

पात्रता सुनिश्चित कर लें।

-उम्मीदवारों को अपना नाम मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या समकक्ष परीक्षा में दिए गए नाम के अनुसार ही लिखना होगा। बाद में नाम बदलने की स्थिति में, कौशल परीक्षा/ट्रेड परीक्षा के समय आवश्यक दस्तावेज़ी प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

-एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए जो पूरी चयन प्रक्रिया पूरी होने तक वैध रहे।

-उम्मीदवार के पास आवेदन पत्र के साथ अपलोड करने के लिए नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ (केवल 50kb तक की .jpg या .jpeg फाइल) और साथ ही डिजिटल प्रारूप में अपने हस्ताक्षर का फोटोग्राफ (केवल 20 kb तक की .jpg या .jpeg फाइल) होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में ट्रक मालिकों की हड़ताल वापस, 1500 वाहनों की आवाजाही शुरू, कलेक्टर, SSP, ED वर्क्स तक मंथन, चोरों पर लगेगा ऐसे नकेल

-उम्मीदवार नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/एटीएम-कम-डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

-ऑनलाइन आवेदन में एक बार जमा की गई श्रेणी (सामान्य/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग/पूर्व सैनिक/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) को बदला नहीं जा सकता है। और बाद में किसी अन्य श्रेणी का कोई लाभ स्वीकार्य नहीं होगा।