सेल आरएसपी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, ईडी ने की गेंदबाजी-बल्लेबाजी, कर्मचारी उतरे मैदान में

Inauguration of the 15th Ispat Synergy Cup Cricket Tournament of Rourkela Steel Plant
सर्विसेज एवं यूटिलिटीज टीम के मोहम्मद अजमुल हुडा ने अपने शानदार प्रदर्शन में 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • राउरकेला इस्पात संयंत्र के 15वें इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।
  • टूर्नामेंट के पहले मैच में, सर्विसेज एवं  यूटिलिटीज टीम ने बी.आई.एम., किम और टी.आई.एम. की टीम को 10 विकेट से हराया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वाँ संस्करण इस्पात स्टेडियम में प्रांरभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल Durgapur Steel Plant के जीएम संदीप बनर्जी भी जबरिया रिटायर, CITU ने ईडी वर्क्स को घेरा

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी.सिंह के अलावा संयंत्र के कई मुख्य महा प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट एक अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन आरएसपी द्वारा कर्मचारियों के बीच सामंजस्य और दलगत भावना को बढ़ाने के लिए कर्मचारी जुड़ाव पहल के तौर पर हर साल किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Premature Retirement: सीडीए रूल्स से निपट गए 11 अधिकारी, पढ़ें DSP, ASP, CMO,  BSP, VISL, कोलियरी के सभी के नाम

सभा को संबोधित करते हुए तरुण मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं और टूर्नामेंट के दौरान स्वस्थ खेल और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने न केवल उत्पादन में बल्कि खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम आरएसपी की सराहना की। श्री मिश्र ने ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला जो लोगों को एक साथ लाते हैं और तालमेल को मजबूत करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Compulsory Retirement: BSP इस्पात भवन के AGM अशोक कुमार लपेटे में, जबरिया रिटायरमेंट के पीछे की ये है कहानी

टूर्नामेंट की शुरुआत को चिन्हित करने के लिए दोनों ईडी ने बैटिंग और गेंदबाजी की। इससे पहले कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ने खेल ध्वज फहराया और औपचारिक रूप से टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत सेल गान के साथ हुई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 11 अधिकारियों के Compulsory Retirement पर बड़ा अपडेट, बचाव में 15 दिन का समय

महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं क्रीड़ा) टीजी कानेकर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। एसएसएम के एमओएमटी अनिल मलिक ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया। 15वें संस्करण में 17 टीमें मैदान में हैं और 15 ओवर प्रति साइड टूर्नामेंट में नॉक-आउट प्रारूप में खेलेंगी। फाइनल 25 फरवरी को खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन: अमूल्य प्रियदर्शी की जगह अब SEWA के नए सचिव मनीष पंत

टूर्नामेंट के पहले मैच में, सर्विसेज एवं  यूटिलिटीज टीम ने बी.आई.एम., किम और टी.आई.एम. की टीम को 10 विकेट से हराया। सर्विसेज एवं यूटिलिटीज टीम के मोहम्मद अजमुल हुडा ने अपने शानदार प्रदर्शन में 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया: कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में, पढ़िए डिटेल