वेज एग्रीमेंट पर SAIL प्रबंधन की बढ़ी मुश्किलें, श्रमायुक्त की मीटिंग से पहले हो गया बड़ा खेल, CITU का समर्थन

  • सीटू नेताओं ने कहा-बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के युवा पदाधिकारी, कर्मचारियों के लिए ही दिल्ली तक गए हैं। निश्चित रूप से इस लड़ाई में सभी यूनियन को एकजुट होकर इनका समर्थन करना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों का आधा-अधूरा वेतन समझौता तनाव का विषय बना हुआ है। सेल प्रबंधन की हर तरफ से घेराबंदी की जा रही है। बुधवार दिन में दिल्ली श्रमायुक्त के कार्यालय में सेल प्रबंधन और युवा कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल आमने-सामने होगा। पीएमओ को लिखी गई चिट्‌ठी को संज्ञान में लेकर सेल चेयरमैन को तलब किया गया। इधर-युवा कर्मचारियों के जोश और हौसले की तारीफ करते हुए सीटू ने समर्थन किया है।

ये खबर भी पढ़ें  Bokaro Steel Plant: मजदूर की मौत पर कर्मचारियों का हंगामा, बरसी CISF की लाठी, BGH में कराना पड़ा नेताओं को उपचार

वेज एग्रीमेंट आदि को लेकर सीटू के क्रमिक प्रदर्शन के दौरान यह बात सामने आई। बुधवार सुबह भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट के सीटू के सदस्य हाथों में झंडा लिए प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सीटू नेताओं ने कहा-बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के युवा पदाधिकारी, कर्मचारियों के लिए ही दिल्ली तक गए हैं। निश्चित रूप से इस लड़ाई में सभी यूनियन को एकजुट होकर इनका समर्थन करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें  Bokaro Steel Plant की पंक्चर दुकान चल पड़ी, कार्मिक टेंशन फ्री, हजारों में हो रहा रोज धंधा

प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा-दिल्ली जाने वाले पदाधिकारी सीटू आफिस आए थे। कर्मचारियों की बातों को सुनकर लगा कि वाकई ये कुछ करने का जज्बा रखते हैं। इसलिए, कई गंभीर विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें कई डाक्यमेंट भी उपलब्ध कराए गए। सीटू आगे भी उन्हें कागजी मदद जहां लगेगी, करता रहेगा।

यूनियन नेताओं ने कहा-दिल्ली में जो पदाधिकारी हैं, उन्हें किसी तरह के और डाक्यूमेंट की जरूरत है तो बताएं, वह मेल के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। यह किसी यूनियन और व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है। हम सब कर्मचारियों के लिए ही लड़ रहे हैं। इसलिए, ऐसे समय में सबको एकजुट होकर समर्थन करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें  Bhilai Steel Plant को साइबर क्राइम से बचाएगा कानपुर IIT, भिलाई में MOU साइन

बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के करीब 52 हजार कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर एनजेसीएस में चर्चा से पहले अब श्रमायुक्त के आदेश पर दिल्ली के एएलसी बात सुनेंगे। सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) को भी बुलाया गया है।

कर्मचारियों की तरफ से भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की यूनियन बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में अमर सिंह-अध्यक्ष, उमाकांत कान्हाई-उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य निशांत सूर्सवंशी शामिल होंगे।