छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की यूनियन बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी डाक्यूमेंट के साथ डटे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। चीफ लेबर कमिशनर-सेंट्रल दिल्ली (Chief Labor Commissioner Central Delhi) पर इस वक्त की सबकी नजर टिकी हुई है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के करीब 52 हजार कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेतन समझौते को लेकर सुनवाई होनी है। सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) अमरेंदु प्रकाश को श्रम विभाग ने तलब किया था।
लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए है। चेयरमैन के प्रतिनिधि के रूप में सीजीएम पर्सनल मानस रथ व दो अन्य जूनियर अधिकारी बैठक में शामिल हुए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की यूनियन बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष उमाकांत कान्हाई और कार्यकारिणी सदस्य निशांत सूर्सवंशी बैठक में शामिल हुए हैं।
क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (सी) मुख्यालय ओपी सिंह की ओर से सेल चेयरमैन को पत्र भेजा गया था। पत्र में स्पष्ट से उल्लेख था कि वह खुद या अपने प्रतिनिधि को भेजें। इसलिए सेल प्रबंधन ने सीजीएम पर्सनल सहित अन्य 2 अधिकारियों को प्रतिनिधि के रूप में भेजा है।
सेल के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के 77 महीने से लंबित वेतन संशोधन के संबंध में बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने पीएमओ, इस्पात मंत्रालय, श्रम मंत्रालय आदि के यहां पत्र भेजा था। श्रम विभाग के आदेश पर दिल्ली सीएलसी ने सेल प्रबंधन को पत्र भेजकर बुलाया और मीटिंग की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें Bhilai Steel Plant को साइबर क्राइम से बचाएगा कानपुर IIT, भिलाई में MOU साइन
यूनियन ने कहा है कि सेल को छोड़कर लगभग सभी लाभकारी महारत्न और नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में वेतन समझौता पूर्ण हो चुका है। सेल के कर्मचारी आज भी इंतजार कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सीएलसी (सी) इस मामले में श्रमेव जयते भवन सेक्टर 10 द्वारका, नई दिल्ली में संयुक्त चर्चा कर रहे हैं।