नक्सल प्रभावित रावघाट आयरन ओर माइंस एरिया में बेहतर काम पर मिला Kalinga CSR-Sustainability Excellence Award 2023

  • कौशल विकास के क्षेत्र में भी संयंत्र द्वारा कई सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भुवनेश्वर, ओडिशा में “पर्यावरण, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन पर आयोजित 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन-2024 (9th National Conference on Environment, Energy and Climate Change-2024)” कार्यक्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) की रावघाट परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न सीएसआर गतिविधियों को प्रतिष्ठित ‘कलिंगा सी एस आर एवं सस्टेनेबिलीटी एक्सीलेंस अवार्ड 2023 (Kalinga CSR & Sustainability Excellence Award 2023)’ से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट को मिला कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार, डीआइसी को सौंपा

रावघाट परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार ने 8 जून 2024 को आयोजित सम्मान समारोह में संयंत्र की ओर से इस पुरस्कार को ग्रहण किया। रावघाट परियोजना की टीम द्वारा यह सी एस आर एवं सस्टेनेबिलीटी एक्सीलेंस अवार्ड – 2023 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को 13 जून 2024 को सौंपा गया। अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि पर रावघाट परियोजना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी सीएसआर अंतर्गत लोक-कल्याणकारी कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : थर्ड पार्टी बीमा नहीं कराया तो मत लगाइए गाड़ी को हाथ, वरना…

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ एके पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रविन्द्रनाथ एम तथा मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) अरुण कुमार सहित महाप्रबंधक (रावघाट) जय प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) सचिन रंगारी, सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) योगेश वर्मा तथा वरिष्ठ प्रबंधक (रावघाट) केके गुप्ता उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : जो मकान BSP अधिकारी नहीं ले रहे कर्मचारियों को करें आवंटित, टाउनशिप के चौक चौराहों पर लगाएं CCTV कैमरा

नारायणपुर एवं कांकेर में बीएसपी कर रहा समाज सेवा

ज्ञात हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, भारत सरकार द्वारा घोषित महत्वाकांक्षी जिलों नारायणपुर एवं कांकेर के अंतर्गत रावघाट खदान के समीपस्थ गाँवों में अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न सामाजिक कल्याण के कार्य कर रहा है। प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, पेयजल, सोलर लाइट आदि कार्य शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL AWA का 1400 रुपए नहीं मिल रहा मजदूरों को, मुर्गा चौक पर हंगामा, मेन गेट पर तकरार, देखिए वीडियो

523 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही

शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु रावघाट खदान के सी एस आर के तहत गाँवों से कुल 523 बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। डीए वी शिक्षण संस्थान के साथ अनुबंध कर सी बी एस सी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मोबाईल मेडिकल यूनिट, खोड़गाँव स्वास्थ्य केंद्र, दंडकवन स्वास्थ्य केंद्र तथा अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से सुदूर तथा अति पिछड़े क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Pension विवाद पर SAIL Durgapur Steel Plant के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने की चर्चा

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत वर्ष 2023 में कुल 22845 मरीजों का इलाज किया गया तथा 45 से भी अधिक गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का उपचार भिलाई स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र से सफलतापूर्वक कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CIL NEWS: कोल इंडिया के अधिकारियों की बल्ले-बल्ले, 2022-23 का मिलेगा PRP, DA का आदेश भी जारी

लड़कियों को गोद लेकर नर्सिंग की पढ़ाई करा रहा बीएसपी

सीएसआर के अंतर्गत प्रति वर्ष कुल 24 बालिकाओं को भिलाई स्थित नर्सिंग कालेज से नर्सिंग का चार वर्षीय स्नातक का कोर्स कराया जाता है। अब तक इस योजना से 248 बालिकाएं नर्सिंग का कोर्स नि:शुल्क प्राप्त कर लाभान्वित हुई हैं। सुदूर गाँवों को पक्की सड़क के माध्यम से मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : कॅरियर ग्रोथ के लिए E-O प्रमोशन पॉलिसी बदलना जरूरी, बोकारो के डिप्लोमा कर्मचारियों ने पदनाम पर SAIL-NJCS को झकझोरा

साथ ही गाँव के बच्चों को उच्च-स्तरीय खेल सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। पेयजल एवं सोलर लाईट (Drinking Water and Solar Light) के माध्यम से लोगों को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं व कृषकों को समन्वित कृषि प्रणाली से खेती करने हेतु उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कौशल विकास के क्षेत्र में भी संयंत्र द्वारा कई सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CICA के कपिल नायडू ने 82 और हर्षित गुप्ता ने जड़े 39 रन, ICDAI को 109 रनों से रौंदा