Bhilai Steel Plant Leopard Update: मैत्रीबाग के केज में बकरा बांधकर फंसाएंगे तेंदुआ, सर्च ऑपरेशन जारी, अब यहां दिखा पैरों का निशान

Leopard-update-in-Bhilai-Steel-Plant-Leopard-will-be-caught-by-keeping-a-goat-in-the-cage-of-Maitrib
वन विभाग की 12 लोगों की टीम मैत्रीबाग और सीआइएसएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। उच्च प्रबंधन हालात पर नजर बनाए हुए है।

भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ की मौजूदगी से हड़कंप मचा हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के अंदर तेंदुआ है। रेल मिल और वायर रॉड मिल एमआरडी पुराना कैंटीन के रेलवे लाइन तक पग मार्क देखे गए हैं। वन विभाग की टीम ने यहां तक सर्च किया है।

मैत्रीबाग से केज मंगाया गया है। इसमें बकरा बांधकर तेंदुओ को लालच दी जाएगी। बकरे पर हमला करने की कोशिश से ही तेंदुआ को दबोचा जा सकेगा। फिलहाल, वन विभाग की 12 लोगों की टीम मैत्रीबाग और सीआइएसएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

दिनभर हर तरफ तलाशी अभियान चला। कहीं भी तेंदुआ देखा नहीं गया। लगातार दो दिन से रात में ही तेंदुआ बाहर देखा ज रहा है। इसको संज्ञान में लेकर अब तैयारी की गई है कि जिस प्वाइंट पर तेंदुआ रात में दिखेगा, वहीं केज लगाया जाएगा। इसमें बकरा बांधा जाएगा, ताकि वह इसे खाने के लिए केज में फंसे।

ये खबर भी पढ़ें: बेचारे बुजुर्ग ईपीएस 95 पेंशनरों ने क्या बिगाड़ा है, 10 सालों से अपनी पीड़ा पर मोदी सरकार से लगा रहे गुहार

तेंदुआ की तलाश में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी भी सामने आ रहे हैं। कर्मचारियों का ग्रुप जगह-जगह मोर्चा संभाले हुए है। ट्रेड यूनियन के नेता भी जमीन पर उतरे हुए हैं। सर्च ऑपरेशन में लगी टीम के साथ समन्वय बनाकर मदद कर रहे हैं।

सोमवार रात में बीआरएम के समीप और मंगलवार रात में रेल मिल में तेंदुआ देखा गया। इसकी फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। उच्च प्रबंधन भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। विभागीय अधिकारियों ने भी कार्मिकों को सतर्क किया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएफओ ने नवंबर में 14.63 लाख सदस्य जोड़े, 8.74 लाख नए सदस्य रजिस्टर्ड

रात में हर किसी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। खासतौर से रेल मिल, वायर रॉड मिल, बीआरएम में सतर्कता बरती जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि रेल मिल के ही स्टॉक यार्ड के पास किसी झाड़ी या स्क्रैप के बीच में तेंदुआ छुपा होगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि का भिलाई में खोलिए कार्यालय, हजारों कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा, सांसद बघेल ये बोले