सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण संपन्न हो चुका है। शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया है। इस पहले चरण में देश के 21 राज्यों के अंतर्गत आने वाले एक सौ दो (102) लोकसभाओं पर वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसमें कई महत्वपूर्ण सीटों से लेकर चर्चित शख्सियतों ने चुनाव लगा। कुल मिलाकर एक सौ दो लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होते ही यहां तमाम चर्चाएं होनी शुरू हो चुकी है। सबसे प्रमुख चर्चा पर नजर डालें तो मुख्य उम्मीदवारों की जीत और हार पर कयास लगाए जा रहे हैं…. लेकिन क्या कहता है ट्रेंड ?
इससे पहले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज का क्या था परिणाम ? किस पार्टी का पलड़ा भारी था और कौन-से राजनैतिक दल की स्थिति अपेक्षाकृत कम थी… आइए बीते चुनाव के फर्स्ट फेज के नतीजों पर नजर डालते है… जिसके ही आधार पर राजनैतिक पंडित मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण की कयासें लगा रहे है।
देखिए 2019 चुनाव के फर्स्ट फेज का परिणाम
इससे पूर्व साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में कुल 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। इसमें 31 लोकसभा क्षेत्रों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों ने जीत प्राप्त किया था। तो दूसरी ओर देश की दूसरी प्रमुख पॉलिटिकल पार्टी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के पास केवल नौ सीटें ही आई पाई थी। जबकि 51 लोकसभा क्षेत्रों पर अन्य राजनीतिक पार्टियों ने जीत हासिल किया था।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत कुल सात चरणों में मतदान सम्पन्न होगा। पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्य की कुल एक सौ दो (102) लोकसभा क्षेत्रों पर मतदान हो चुका हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसी तरह से आगे के पांच चरण की वोटिंग होनी है। जबकि आगामी चार जून को एक साथ देश भर के निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों की गिनती होगी।