भिलाई स्टील प्लांट गैस रिसाव पर प्रबंधन का आया बयान,पढ़िए डिटेल

Management's statement on Bhilai Steel Plant gas leak, read details
बीएफ गैस लगने की वजह से मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल लाया गया।
  • प्लांट में गैस लगने से 3 मजदूर प्रभावित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी गैस रिसाव कांड (BSP Gas Leak Scandal) पर प्रबंधन का पक्ष आ गया है। आइसीयू में तीनों मजदूरों का इलाज चल रहा है। एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रबंधन का कहना है कि एक मजदूर को विशेष देख-रेख में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel palnt) के ब्लास्ट फर्नेस-6 में कैपिटल रिपेयर का कार्य में लगे 3 ठेका श्रमिक गैस की चपेट में आ गए। दोपहर करीब डेढ बजे ठेका श्रमिक मोहम्मद मेराज (36 वर्ष), हरिचरण (47 वर्ष) और मोहन लाल गुप्ता (55 वर्ष) खाना खाने के बाद वहीं बैठे थे। अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। आसपास मौजूद कर्मचारियों द्वारा इसकी खबर उच्चाधिकारियों को दी गई और तत्काल मौके पर एम्बुलेंस को भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती

बीएफ गैस लगने की वजह से मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रिफर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी CISF की पहली महिला बटालियन को मंजूरी, एयरपोर्ट, मेट्रो संग कमांडो के रूप में संभालेंगी VIP सुरक्षा

मजदूरों को गैस लगने की वजह से आइसीयू में भर्ती कराया गया है। दो मजदूरों की सेहत ठीक है और सुधार की स्थिति में है तथा एक मजदूर को विशेष देख-रेख में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Crash: सेल, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू, टाटा स्टील, अडानी के शेयर से भारी नुकसान