BSP नंदिनी माइंस में मिशन लक्ष्मी शुरू, Breast और Reproductive Organ कैंसर संग इन बीमारियों पर सलाह

Mission Lakshmi started in BSP Nandini Mines, advice on diseases including Breast and Reproductive Organ Cancer
मिशन लक्ष्मी के तहत किशोरी बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। दवाइयां वितरित की गई।
  • इस दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी क्विज का भी आयोजन किया गया तथा 20 विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-9 स्थित, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र (Pandit Jawaharlal Nehru Hospital and Research Center) द्वारा सीएसआर विभाग के सहयोग से मिशन लक्ष्मी का शुभारंभ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर द्वारा नंदिनी माइंस चिकित्सालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर द्वारा मिशन लक्ष्मी की परिकल्पना, महत्व तथा भविष्य में इसके विस्तार पर प्रकाश डाला गया।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) सुधाकर जामुलकर ने जेएलएन अस्पताल की मेडिकल व सीएसआर टीम की इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अनुसंशा की।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

मिशन लक्ष्मी के तहत किशोरी बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। साथ ही इन्हें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है और आयरन, फोलिक एसिड, कैल्सियम टेबलेट का वितरण भी किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल

इस स्वास्थ्य परीक्षण में रक्त में हीमोग्लोबिन, रक्त शर्करा की मात्रा व पेप स्मेअर की जाँच भी की जाती है। विगत महीनो से जेएलएन अस्पताल व बीएसपी सीएसआर मिलकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु मिशन लक्ष्मी शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी

चीफ कंसल्टेंट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ शुभस्मिता द्वारा बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य, टीकाकरण व जीवनशैली पर विस्तृत परिचर्चा की गई। चीफ कंसल्टेंट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ निशा ठाकुर द्वारा स्तन कैंसर व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण तथा सजगता के बारे में जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी

स्पेशलिस्ट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ प्रिया साहू द्वारा सभी प्रकार की पैथोलोजी जांच को सुव्यवस्थित किया गया। सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) श्रीमती परोमिता दासगुप्ता द्वारा खान-पान में संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में

कार्यक्रम में प्रारम्भ में यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों के सारगर्भित भाषण के साथ ही शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों व महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर एनीमिया, कैंसर व टीकाकरण से संबंधित शंकाओ का समाधान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: आवागमन की सुविधा हेतु संयंत्र द्वारा मरोदा गेट पर किया जा रहा पार्किंग स्थल का निर्माण

इस दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी क्विज का भी आयोजन किया गया तथा 20 विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 70 महिलाओं व बालिकाओं का नामांकन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवा का भी वितरण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports

मिशन लक्ष्मी के सफल आयोजन में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉक्टर रवीन्द्रनाथ एम के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ विनीता द्विवेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एस मुख़र्जी का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) लता मिश्रा द्वारा किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में डॉ लव कुमार साहू, डॉ पायल, डॉ प्राची, उप महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) ओमन टेटे, उप प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एसबी प्रसाद, उप प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एसके नायक, सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) शशि सिंह, कनिष्ठ प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) देवकी साहू, सुसन, असलम, सरिता, नर्सिंग स्टाफ तथा संविदा कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: विधानसभा सदस्य के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी, विष्णु सरकार के ये भी फैसले