Suchnaji

BMS का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर Bhilai में 28, 29, 30 जून को, भिलाई मजदूर संघ को जिम्मेदारी नहीं, पढ़िए डिटेल

BMS का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर Bhilai में 28, 29, 30 जून को, भिलाई मजदूर संघ को जिम्मेदारी नहीं, पढ़िए डिटेल
  • भिलाई स्टील प्लांट के भिलाई निवास में कार्यक्रम। एमपी हॉल में जुटेंगे देशभर से सैकड़ों प्रतिनिधि।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय असंगठित क्षेत्र कार्यकर्त्ता अभ्यास (All India Unorganized Sector Workers Exercise) वर्ग 28, 29, 30 जून 2024 को भिलाई में होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ (Bharatiya Ispat Mazdoor Mahasangh) के सौजन्य से होने जा रहे कार्यक्रम की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। भिलाई निवास के एमपी हॉल में जमावड़ा होगा।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: QCFI ने बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड जीता, ट्रॉफी मिली भिलाई स्टील प्लांट के ED HR को

प्रबन्धन से मीटिंग हॉल (Meeting Hall), आवासीय व्यवस्था तथा भोजन करने के लिए डायनिंग हॉल (Dining Hall) की अनुमति ली गई है। कुछ तकनीकी आधार पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी नहीं दी गई। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी उद्योग प्रभारी के निर्देशन में भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ तथा इसके कार्यकर्त्ताओं को सफलतापूर्वक संपन्न करने का कार्य चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ने Nation Builders 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में बनाई जगह

इस्पात व गैर कोयला खदान, अंतरिक्ष, वैज्ञानिक तथा स्वास्थ्य उद्योग के उद्योग प्रभारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय का कहना है कि एनजेसीएस सदस्य रविशंकर सिंह सर्व व्यवस्था प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश कुमार पाण्डेय तथा भारतीय मजदूर संघ के दुर्ग जिला मंत्री हरि शंकर चतुर्वेदी के भरपूर सहयोग प्राप्त है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मालगाड़ी में फंसा मजदूर, तड़पकर मौत

15 सत्र में 15 अलग-अलग वक्ता

इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पाण्ड्या, अखिल भारतीय महामंत्री रविन्द्र हिम्मते, अखिल भारतीय उप महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गणेश मिश्रा, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष राज बिहारी शर्मा (कार्यकर्त्ता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी) अखिल भारतीय उपाध्यक्ष नीता चौबे (महिला विभाग प्रमुख), अखिल भारतीय सदस्य शिल्पा देशपाण्डे, अखिल भारतीय असंगठित क्षेत्र के प्रभारी जयन्ती लाल तथा अन्यान्य उद्योग प्रभारी प्रशिक्षण देने के लिए उपस्थित रहने की सम्भावना जताई गई है।

देश भर से असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख कार्यकर्त्ताओं को इस तीन दिन के वर्ग में लगभग 15 सत्र में 15 अलग-अलग वक्ताओं द्वारा प्रेरणा प्राप्त होने की सम्भावना है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट में 11 जुलाई को 24 घंटे की हड़ताल

भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इनचार्ज से आग्रह

बीएमएस का कहना है कि भिलाई इस्पात नगरी (Bhilai Steel City) में ऐसा यह प्रथम अखिल भारतीय असंगठित क्षेत्र (First All India Unorganized Sector) के कार्यकर्त्ताओं का आगमन गौरव की बात है। भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इनचार्ज से आग्रह किया गया है कि सभी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्त्ताओं इस्पात संयंत्र में उत्पादन तथा उत्पादन में कार्यरत कर्मचारियों की कठिन परिश्रम देखने का अवसर प्रदान कर उन्हें उत्साहित करें।

ये खबर भी पढ़ें : भारत का ई-श्रम पोर्टल छाया स्विट्जरलैंड के जिनेवा में, श्रमिक इन सुविधाओं का लें लाभ

उद्घाटन सत्र में डायरेक्टर इनचार्ज अपने एक संक्षिप्त सम्बोधन में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में होने वाले उत्पाद तथा कर्मचारियों के कठिन परिश्रम से अवगत कराएंगे तो आगंतुकों को सार्वजनिक क्षेत्र के कार्य की भी जानकारी प्राप्त होगी।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में इंवेस्टमेंट: निवेशकों ने मुख्यमंत्री साय से मिलकर सीजी में निवेश करने में दिखाई रूचि

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117