- एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी ने हौसला बढ़ाया।
- बीआईएस से आईएस 18384:2023 के लिए अखिल भारतीय प्रथम लाइसेंसधारी के रूप में प्राप्त मान्यता एनएमडीसी स्टील के उत्कृष्टता के अथक प्रयासों का प्रमाण है।
सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) ने पाइपलाइन ट्रांसफॉर्मेशन सिस्टम स्टील उत्पादों (Pipeline Transformation System Steel Products) के लिए अखिल भारतीय प्रथम बीआईएस प्रमाणन प्राप्त किया है। भारत की सबसे युवा और आधुनिक इस्पात उत्पादक कंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) की क्षमता 3.0 एमटीपीए है।
भारतीय मानक आईएस 18384:2023 के अनुसार “पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों के लिए वेल्डेड स्टील पाइप के लिए हॉट-रोल्ड स्टील स्ट्रिप, शीट और प्लेट्स” के निर्माण के लिए अखिल भारतीय प्रथम लाइसेंसधारी बनकर उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने नई दिल्ली में आयोजित अपने स्थापना दिवस समारोह के दौरान मान्यता प्रदान की।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’
एनएसएल की ओर से यह पुरस्कार एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel Limited) में गुणवत्ता प्रमुख उप महाप्रबंधक (रसायन) डॉ. प्रशांत शर्मा ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी के हाथों प्राप्त किया। इस अवसर पर निधि खरे, सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग और प्रमोद कुमार तिवारी, महानिदेशक, बीआईएस की विशिष्ट उपस्थिति रही।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
“पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों के लिए वेल्डेड स्टील पाइप के लिए हॉट-रोल्ड स्टील स्ट्रिप, शीट और प्लेट्स – सामान्य आवश्यकताएं” शीर्षक वाला प्रमाणन आईएस 18384:2023, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उद्योग में पाइपलाइन परिवहन प्रणालियों की सटीक मांगों को पूरा करने वाले इस्पात उत्पादों में उत्कृष्टता के लिए एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क का प्रतिनिधित्व करता है। एनएमडीसी स्टील द्वारा इन मानकों का पालन नवाचार, गुणवत्ता और सतत विकास पर इसके फोकस को उजागर करता है।
गुणवत्ता और नवाचार का एक और मील का पत्थर प्राप्त करते हुए, एनएमडीसी स्टील कुछ महीने पहले ही भारतीय मानक ब्यूरो से एक साथ चार प्रतिष्ठित एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) आईएसओ प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला इस्पात संयंत्र बन चुका है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी
इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel Limited) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी ने कहा, बीआईएस से आईएस 18384:2023 के लिए अखिल भारतीय प्रथम लाइसेंसधारी के रूप में प्राप्त मान्यता एनएमडीसी स्टील के उत्कृष्टता के अथक प्रयासों का प्रमाण है।
भारत के सबसे युवा इस्पात संयंत्र के रूप में, हम नवाचार लागू करने, गुणवत्ता बढ़ाने और राष्ट्रीय इस्पात नीति की तर्ज पर देश की विकास यात्रा में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। य्ह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमें नए मानक स्थापित करने और भारत के बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक समाधान प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।
ये प्रशंसाएं जिम्मेदार और टिकाऊ इस्पात निर्माण के लिए एनएसएल के समग्र दृष्टिकोण को रेखांकित करती हैं, जो सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक उत्पाद की गुणवत्ता, सुरक्षा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के उच्चतम मानकों को पूरा करता है।