NTPC Financial Year Results 2024 घोषित, प्रोडक्शन 6% और PAT 25% बढ़ा, इतना मिलेगा Dividend

  • NTPC ने वित्तीय वर्ष 2024 के लेखा परीक्षित (ऑडिटेड) परिणाम घोषित किए। एनटीपीसी समूह का विद्युत उत्पादन 6 फीसदी बढ़ा, पीएटी में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। 76,015 मेगावाट की स्थापित समूह क्षमता वाली भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युतकंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (Integrated Power Company NTPC Limited) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

ये खबर भी पढ़ें : शेयर मार्केट न्यूज: Adani, Maruti Suzuki, L&T के शेयर से छप्पर फाड़ कमाई, Power Grid, Coal India, NTPC, SAIL से नुकसान

एनटीपीसी समूह (NTPC Group) ने वित्तीय वर्ष 2024 में 6फीसदी वार्षिक वृद्धि के साथ 42,200करोड़ यूनिट का उच्चतम वार्षिक बिजली उत्पादन दर्ज किया है। इससे पहलेवित्तीय वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 39,900करोड़ यूनिट था।

वित्तीय वर्ष 2024 में एनटीपीसी का स्टैंडअलोनसकल उत्पादन~5 फीसदी वार्षिक बढ़ोतरी के साथ पिछले वर्ष के 34400करोड़ यूनिट की तुलना में 36200करोड़ यूनिट दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: विजय बघेल, राजेंद्र साहू का फैसला होने से पहले बड़ी खबर, स्ट्रांग रूम पहुंचीं रीना बाबासाहेब कंगाले

एनटीपीसी कोयला स्टेशनों ने वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान राष्ट्रीय औसत 69.49 फीसदी की तुलना में 77.25 फीसदी का संयंत्र लोड फैक्टर (एक निश्चित निर्धारित अवधि के दौरान औसत लोड और पीक लोड का अनुपात)प्राप्त किया।

एनटीपीसी की कुल आय 1,65,707 करोड़

स्टैंडअलोन आधार परवित्तीय वर्ष 2024 के लिए एनटीपीसी की कुल आय 1,65,707 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वहीं,पिछले वर्ष की कुल आय का यह आंकड़ा 1,67,724 करोड़ रुपये था।

वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कर के बाद लाभ (पीएटी) 5 फीसदी वार्षिक वृद्धि के साथ 18,079 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इससे पहले वित्तीय वर्ष2023 में यह आंकड़ा 17,197 करोड़ रुपये था।

ये खबर भी पढ़ें : Gold Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से लुढका सोना, आज इतना डाउन हुआ Silver और Gold का Price, पढ़ें डिटेल

पिछले वर्ष पीएटी का आंकड़ा 17,121 करोड़ था

समेकित आधार परवित्तीय वर्ष 2024 के लिए समूह की कुल आय 2 फीसदी वार्षिक वृद्धि के साथ 1,81,166 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इससे पहले पिछले वर्ष की कुल आय का आंकड़ा 177,977 करोड़ रुपये का था।

वित्तीय वर्ष 2024 के लिए समूह का कर के बाद लाभ (पीएटी)24.60 फीसदी की वृद्धि के साथ 21,332 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इससे पिछले वर्ष पीएटी का आंकड़ा 17,121 करोड़ रुपये था।

ये खबर भी पढ़ें : Stock Market Update: Top Gainers की लिस्ट में कोल इंडिया, टाटा और Top Losers SBI, मेटल शेयरों में गिरावट, RBI ने Dividend को दी मंजूरी

लाभांश की घोषणा की गई

वित्तीय वर्ष 2024 के लिए, बोर्ड ने आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन प्रति इक्विटी शेयर 3.25 रुपये की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक में तय होने के बाद भी नहीं मिल रहा Bhilai Steel Plant में AWA का पूरा पैसा, कहीं थमा रहे 30 रुपए

नवंबर, 2023 और फरवरी, 2024 के लिए निवेशकों को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कुल 4.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश पहले ही भुगतान किया जा चुका है।

इस वर्ष के लिए कुल लाभांश 7.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा। वहीं, पिछले वर्ष यह आंकड़ा 7.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर था।कंपनी ने लगातार 31वें वर्ष में लाभांश का भुगतान किया है।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशनर्स के मन की बात: EPS 95 पेंशनर्स भुखमरी की कगार पर, आखिरी उम्र तक लड़ने का भरा दम