Suchnaji

अनूप जलोटा नाइट: Bhilai Club में 4000 लोगों के बैठने का इंतजाम, परिवार संग आइए शाम को

अनूप जलोटा नाइट: Bhilai Club में 4000 लोगों के बैठने का इंतजाम, परिवार संग आइए शाम को
  • आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “पद्मश्री अनूप जलोटा नाइट” का आयोजन

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) के तत्वाधान में 9 दिसम्बर को भिलाई क्लब (Bhilai Club) के क्रिस्टल गार्डन (Crystal Garden) में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “पद्मश्री अनूप जलोटा नाईट” कार्यक्रम का आयोजन संध्या 7.30 बजे से किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छापेमारी से तहलका मचाने वाली ED के ऑफिस में ही पड़ी रेड, बड़ा अफसर रिश्वत लेते धराया

AD DESCRIPTION

अनूप जलोटा संगीत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई क्लब के क्रिस्टल गार्डन, रॉयल कोर्ट में अनूप जलोटा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें 4000 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कर्मी परिवार सहित आमंत्रित हैं।

क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के माध्यम से आयोजित इस विशेष संगीत संध्या में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा भजन व गीत-गजल के विविध बानगी पेश की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Coal News: नवंबर में कोयला प्रोडक्शन 37% और डिस्पैच 55% बढ़ा

इस आयोजन में संगतकार के रूप में मुंबई से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वादक कलाकार निर्णायक की भूमिका अदा करेंगे। आयोजन में अनूप जलोटा अपने बेहद चर्चित गीतों के विशेष प्रस्तुतिओं को सुरमई अंदाज में प्रस्तुत करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh News: बस्तर में IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान चपेट में

गत वर्षों से सुर सम्राट अनूप जलोटा के अविस्मरणीय गायकी के प्रति रुझान को दृष्टिगत करते हुए संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह आयोजन भिलाई के संगीत प्रेमियों को समर्पित किया जा रहा है। भिलाई के संगीत सुधिजनों के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: 15 साल जिस BJP नेता ने हराया, काउंटिंग से पहले उसी के बंगले पहुंचे कांग्रेस कैंडिडेट