Suchnaji

Patan Live: विजय बघेल विकराल टक्कर दे रहे, लेकिन भूपेश से पार पाना…, जोगी का साइलेंट वोट

Patan Live: विजय बघेल विकराल टक्कर दे रहे, लेकिन भूपेश से पार पाना…, जोगी का साइलेंट वोट
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा से विजय बघेल और जोगी कांग्रेस से अमित जोगी ने की है घेराबंदी।

अज़मत अली, भिलाई। दुर्ग जिले का पाटन। छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और उनके भतीजे सांसद विजय बघेल के बीच सीधी टक्कर। कांग्रेसी दावा कर रहे कि प्रदेश में सबसे बड़ी जीत यहीं होगी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गोवर्धन पूजा पर ग्रामीणों के बीच गुजारा समय, होता रहा प्रचार

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भाजपाई धूल चटाने का दम भर रहे। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) भी यहीं से चुनावी मैदान में हैं। इनके चाहने वाले भी कम नहीं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant में अब प्लेटों का डिस्पैच बढ़ेगा कई गुणा, C&IT ने बनाया सिस्टम

साइलेंट वोटर क्या गुल खिलाएंगे। आखिर इस क्षेत्र के मतदाता क्या सोचते हैं? यही जानने के लिए Suchnaji.com की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय क्षेत्र पाटन पहुंची।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस: Bokaro Steel Plant में फिर हंगामा, अधिकारियों के तर्ज पर चाहिए 50% छूट

वोटरों के मन में कुछ भी हो, पर सड़क व मकानों पर लगे झंडे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे। कुम्हारी से चंद कदम की दूरी पर ही एक मकान की दीवार पर मोटे शब्दों में लिखा था-न कका, न भतीजा, ए बार बेटा ल मौका। यह शब्द जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी के लिए लिखा था।

ये खबर भी पढ़ें :  BJP सरकार बनी तो खुर्सीपार कालेज की बनेगी बिल्डिंग, बीएड पाठ्यक्रम होगा शुरू, CM बिस्वा सरमा दहाड़े

सफर, परसदा की तरफ आगे बढ़ा तो विजय बघेल के समर्थक होर्डिंग लिए सड़क पर नजर आए। पाटन के मन, विजय के संग, स्लोगन लिखे होर्डिंग सड़क पर लगाए जा रहे थे। कुम्हारी से परसदा, पाहंदा, पाटन तक तक कांग्रेसी झंडे और दीवारों पर सीएम भूपेश बघेल का नाम नजर आया। काम बोलता है कि झलक भी दिखी।

ये खबर भी पढ़ें :  वैशालीनगर चुनाव लाइव: क्या मुकेश निकाल पाएंगे सीट, रिकेश सेन ने क्यों रखा 10 लाख का इनाम, संगीता की कितनी चुनौती, पढ़ें स्टोरी

पाटन पुराना बस स्टैंड स्थित एक मिठाई की दुकान पर कुछ समय बिताने पर पाटन की नब्ज में क्या है, यह साफ हो गया। दुकानदार किसी पार्टी का समर्थक नहीं था। बेबाकी से सबकी तारीफ कर गया। और वोटरों का रुझान अपने शब्दों में बयां किया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: Bhilai Steel Plant की संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच का राजनैतिक कार्य में उपयोग, क्या श्रम आंदोलन कमज़ोर

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के चुनावी मास्टर स्ट्रोक की तारीफ करता रहा। पाटन की चौड़ी और चकाचक सड़कें, विकास कार्य, बढ़ती सुविधाओं का गुणगान किया। लेकिन, भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल को कम आंकने की गलती नहीं किया। कहा-विजय बघेल विकराल टक्कर दे रहे हैं। लेकिन, सीएम को पार पाना…। बतौर विधायक भूपेश बघेल ने उतना काम नहीं किया था, जितना सीएम बनने पर पाटन में किया।

ये खबर भी पढ़ें :  चुनाव के नाम पर घर-परिवार तक नफरती मैसेज, सोशल मीडिया का भरा डस्टबिन, आपके बच्चे भी यही सीख रहे

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम दुर्ग शहर से लेकर भिलाईनगर,अहिवारा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए रोड शो कर रहे थे। वहीं, विजय बघेल कुम्हारी बाजार में मोर्चा संभाले थे।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रेम प्रकाश पांडेय का छलका दर्द-मैं सच बोलता रहा और लोग 2 चुनाव हरा दिए