Pension Day: एनपीएस खत्म कर सभी को मिले ओपीएस

Pension Day: Everyone should get OPS by abolishing NPS
आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन ने कहा-पेंशन एक सामाजिक सुरक्षा का अधिकार है। पेंशनर दिवस पर हुए प्रदर्शन।
  • फेमिली पेंशन की सीमा 15 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने की मांग की।
  • आम बीमा में एनपीएस योजना में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु प्रबंधन का योगदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किये जाने की मांग की।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। 17 दिसंबर को अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस (All India Pensioners Day) के अवसर पर बीमा क्षेत्र की पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर देश भर के बीमा कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन कर सभाएं ली गई। केंद्र सरकार द्वारा पेंशन के क्षेत्र में जारी जन विरोधी सुधारों का पुरजोर विरोध किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 2014 से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों का उच्च पेंशन का खेल लगभग खत्म

इस क्रम में आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन (All India Insurance Pensioners Association) की रायपुर मंडलीय इकाई द्वारा एलआईसी के पंडरी स्थित मंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सभा ली गई। इसमें बड़ी संख्या में एलआईसी व आम बीमा के पेंशनर्स के साथ ही सेवारत बीमा कर्मचारियों ने शिरकत की। सभा की अध्यक्षता पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का. श्रीकांत पेंढारकर ने की।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को विभागों का लगवाएं चक्कर, पढ़िए कलेक्टर क्या बोलीं

सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने प्रस्तावित बीमा संशोधन अधिनियम 2024 का तीखा विरोध करते हुए इसके खिलाफ आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी दी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: पेंशन फॉर्मूले में बड़ी गड़बड़ी, इस कैलकुलेशन से मांगिए न्यूनतम पेंशन

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर बीमा उद्योग पर विदेशी पूंजी का नियंत्रण व आधिपत्य का रास्ता साफ किया जा रहा है। उन्होंने बीमा प्रीमियमों से तत्काल जीएसटी हटाये जाने तथा एलआईसी में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नई भर्ती आरंभ करने की मांग करते हुए बताया कि इन सारे मुद्दों पर देश भर के बीमा कर्मी फरवरी व मार्च के महीने में हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension Movement: सरकार, EPFO और कोर्ट का चक्कर, “लगे रहो मुन्ना भाई”

सभा को संबोधित करते हुए रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन के महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने नई पेंशन योजना को बंद कर पुन: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की। उन्होंने राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग में पेंशन का अपडेशन किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पेंशन भीख या कृपा न होकर एक मेहनतकश का अधिकार होता है और इसलिए सार्वभौमिक पेंशन योजना लागू करते हुए देश के प्रत्येक नागरिक को न्यूनतम दस हजार रुपयों की पेंशन प्रदान की जानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन लेटेस्ट न्यूज: EPS कोष का कम से कम 97% हिस्सा उन सदस्यों का, जो सेवानिवृत्त होने वाले

आम बीमा की पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक वीर अजीत शर्मा ने आम बीमा क्षेत्र में फेमिली पेंशन की सीमा 15 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने की मांग की। उन्होंने आम बीमा में एनपीएस योजना में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु प्रबंधन का योगदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किये जाने की मांग भी की।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार, ईपीएफओ, ईपीएस 95 उच्च पेंशन और केंद्रीय बजट पर पेंशनभोगी ने की भविष्यवाणी

बताया कि इन मुद्दों पर संयुक्त मोर्चा देश भर की आम बीमा कंपनियों के समक्ष व्यापक आंदोलन करेगा। सभा की अध्यक्षता कर रहे श्रीकांत पेंढारकर ने पेंशन फंडों के निजीकरण का विरोध किया। कहा कि बुढापे में सुरक्षित भविष्य हेतु बेहतर पेंशन का संघर्ष आगामी दिनों और तेज होगा। जोरदार नारेबाजी के साथ सभा की कार्यवाही समाप्त हुई। सभा के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंडल प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल कन्वेंशन में जेएसपी रायगढ़ की क्वालिटी कॉन्सेप्ट टीमों ने जीता गोल्ड अवार्ड