Suchnaji

485 पदों के लिए 28 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी, इधर-नियुक्ति के नाम पर फर्जी कॉल, रहें सावधान

485 पदों के लिए 28 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी, इधर-नियुक्ति के नाम पर फर्जी कॉल, रहें सावधान

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा निजी नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक एयरटेल पेमेंट बैंक, नव भारत उद्योग भवन इंफ्रंट ऑफ लोड आरटीओ रेड नं 1 तेलीबांधा रायपुर के द्वारा रूरल बैंक मित्र के लिए 10 पद। सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस इंडिया प्रा. लिमिटेड पदमनाभ चेंबर डोर नं 38/26 92 दूसरा फ्लोर कोचीन के द्वारा यूटीलिटी हेण्ड लोडर के लिए 175 पद, ड्राईवर, ऑपरेटर, हैवी व्हीकल, एवं आईटीआई/ बीएमइ एजेंट के लिए 150-150 पद रिक्त हैं।

AD DESCRIPTION

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 28 अप्रैल को समय प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है।

पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस के वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

नियुक्ति संबंधित भ्रामक कॉल से रहें सतर्क

दुर्ग: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र जिले में डब्ल्यूसीडीसी स्तर पर लेखापाल-01 एवं पीआईए स्तर पर डब्लूडीटी सदस्य (यांत्रिकी)-01, डब्लूडीटी सदस्य (आजीविका)-02, डब्लूडीटी सदस्य (समूह विकास)-02 एवं लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर-01 पद हेतु संविदा नियुक्ति के संदर्भ में प्राप्त आवेंदनों के आधार पर कार्यालय उप संचालक कृषि के द्वारा 20 अप्रैल को दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन किया गया है।

दावा आपत्ति निराकरण उपरांत कम्प्यूटर कौशल परीक्षा तथा अन्य निर्धारित मापदण्ड़ो के आधार पर वरियता सूची तैयार की जाएगी। उक्त जनाकारी देते हुए उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (डब्ल्यू.सी.डी.सी) ने अवगत कराया है कि कुछ आवेदकों द्वारा यह संज्ञान लाया गया है कि उन्हें अनजान व्यक्ति द्वारा फोन कर नियुक्ति करवाने के संबंध में राशि की मांग की गई है। तत्संबंध में डी.डी.ए. ने आवेदकों को सूचित किया है कि वे इस प्रकार के फर्जी कॉल पर विश्वास न करें तथा कोई राशि किसी को न दें।