- राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे अपने पद से इस्तीफा दें।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। लेकिन, एनडीए बहुमत के आंकड़े से 20 सीट अधिक है। सरकार बनाने का दावा किया जाएगा। इससे पहले बुधवार दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया।
राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे अपने पद से इस्तीफा दें।
इधर-सरकार बनाने के लिए बैठकों का दौर दोनों तरफ शुरू हो रही है। इंडिया गठबंधन के सहयोगी भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। एनडीए के घटक दलों के नेता भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, आंध्र प्रदेश से चंद्र बाबू नायडू भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। वहीं, चिराग पासवान भी पहुंच रहे हैं।
शाम को महाबैठक होगी। इसमें सरकार बनाने से लेकर मंत्री पद आदि विषय पर खुलकर बातचीत होगी। वहीं, इंडिया गठबंधन आखिरी दम तक हर दांव खेलने का मौका नहीं छोड़ने वाला है। तेजस्वी यादव पहले ही बोल चुके हैं कि हम सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।