- शराब का सेवन कार्यवाही के लिए चलाया गया अभियान।
- दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी, अनुविभाग में की गई कार्रवाई।
- 14 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग-भिलाई में शाम ढलते ही अड्डेबाजी करने वालों पर अब नकेल कसी जा रही है। दारू की बातल जहां-तहां खोलने वालों पर एक्शन हो रहा है। पुलिस शाम 6 से रात्रि 12 बजे तक अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
छावनी अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में थाना छावनी के बैकुंठधाम, सुंदरनगर, सुभाषनगर, मूढकट्टा स्कूल थाना जामुल के शिवपुरी, सुरडुंग , हाउसिंग बोर्ड, काली बाड़ी,कुरूद बस्ती थाना खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड, जीरो प्वाइंट ट्रांसपोर्ट नगर, तेलहा नाला, वीर नारायण सिंह वार्ड थाना पुरानी भिलाई के पुरैना, विश्वबैंक कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड चरोदा, उमदा तथा थाना कुम्हारी के बाजार पारा, उड़िया बस्ती, खपरी, रामपुर में जाकर चेकिंग की गई।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर मोदी सरकार का बड़ा दावा, दी जा रही 98% उच्च पेंशन
थाना जामुल से 4 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी की कार्यवाही की गई। अड्डेबाजी के लिए स्पॉट बनने वाले होटल, ढाबा, ठेला और दुकानों को रात 11.30 बजे तक बंद कराया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में 15 जून को पानी सप्लाई रहेगी ठप
इसी प्रकार दुर्ग अनुविभाग में थाना दुर्ग, मोहन नगर, पद्मनाभपुर एवं पुलगांव क्षेत्र में चेकिंग कर पदमनाभपुर से 03 एवं मोहन नगर से 03 कार्रवाई आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी
भिलाई नगर अनुविभाग अंतर्गत थाना भिलाई नगर निवाई भट्टी सुपेला एवं वैशाली नगर क्षेत्र में चेकिंग कर कार्यवाही की गई, जिसमें सुपेला में 03 एवं नेवई में 01 कार्यवाही आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई है।
इस प्रकार अड्डे बाजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले 14 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। कार्यवाही हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ देगा एयर इंडिया समूह, 186 शव मिले, 1 पैसेंजर बचा जिंदा