Suchnaji

Bhilai टाउनशिप में कब्जे के खिलाफ आज शाम सेक्टर 9 चौक पर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर अपील हो रही वायरल

Bhilai टाउनशिप में कब्जे के खिलाफ आज शाम  सेक्टर 9 चौक पर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर अपील हो रही वायरल
  • बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की ओर से भी एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि कब्जेदारों, अराजक तत्व और इन्हें सरक्षण देने वालों के विरुद्ध शांति मार्च होने जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में बढ़ते कब्जे के खिलाफ अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सामाजिक संगठन भी खुलकर सामने आ रहे हैं। कब्जे की सियासत के खिलाफ गुरुवार शाम को सेक्टर-9 हॉस्पिटल चौक पर विरोध-प्रदर्शन होना है। इसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर अपील की जा रही है। शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Chairman: बोकारो स्टील प्लांट के DIC अमरेंदु प्रकाश के पास है दूसरी बार भी चेयरमैन बनने का मौका, 2030 में रिटायरमेंट

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, संयुक्त ट्रेड यूनियन, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के साथ सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी लोगों से सड़क पर उतरने की अपील कर रहे हैं। ओए, इंटक, सीटू, एचएमएस, एटक, एक्टू, स्टील वर्कर्स यूनियन, इस्पात श्रमिक मंच, सीटू ठेका यूनियन, इंटक ठेका यूनियन सहित कई सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:   Corona Update: सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे कोरोना के मरीज, पढ़िए क्यों 2 मरीजों ने मचाया हड़कंप

बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की ओर से भी एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि कब्जेदारों, अराजक तत्व और इन्हें सरक्षण देने वालों के विरुद्ध शांति मार्च होने जा रहा है। OA और ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चे की भिलाईवासियों से अपील है कि सेक्टर 9 चौक पर सांकेतिक विरोध में शामिल हों। शाम 5:30 से 6:30 तक का अमूल्य समय जरूर दें। यह आपकी अस्मिता और भविष्य का सवाल है। कल हो सकता है सेक्टर 9 हॉस्पिटल और टाउनशिप अवैध कब्जे में लुट जाए। भिलाई बचाने के लिए आगे आएं…।

ये खबर भी पढ़ें:   टाउनशिप में कब्जों के खिलाफ सेक्टर 9 चौक पर 13 अप्रैल को प्रदर्शन करेंगे अधिकारी-कर्मचारी और भिलाईवासी

बीएसपी ओए और संयुक्त मोर्च की तरफ से महत्वपूर्ण आमंत्रण दिया गया है। भिलाई बचाने जरूर शीर्षक से मैसेज को वायरल किया जा रहा है। मैसेज में लिखा है कि भिलाई स्टील प्लांट का प्रत्येक कर्मचारी और प्रत्येक अधिकारी भिलाई टाउनशिप को अवैध कब्जेधारियों से बचाने के लिए संयुक्त अभियान में आप सभी सपरिवार सादर आमंतित्र है। भिलाई को अराजक तत्व और अवैध कब्जों से बचाने के लिए अभियान का आयोजन सेक्टर 9 पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर चौक पर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL के नए चेयरमैन बने बोकारो स्टील प्लांट के DIC अमरेंदु प्रकाश, सोमा मंडल की लेंगे जगह

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि कब्जे के खिालाफ भिलाई एक है। ओए अध्यक्ष एनके बंछोर ने अपील की है कि भिलाई को बचाने के लिए सब आगे आएं। एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी, इस्पात श्रमिक के महासचिव राजेश अग्रवाल, सीटू के सहायक महासचिव टी. जोगा राव ने भी कब्जेदारों के खिलाफ सड़क पर उतरने की अपील की है।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन जुलूस की शक्ल में होगा शामिल। अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता की तरफ से मैसेज प्रसारित किया जा रहा है। बीडब्ल्यूयू अध्यक्ष का कहना है कि आप सभी जानते हैं कि भिलाई टाउनशिप में हो रहे लगातार अवैध कब्जों के विरुद्ध आवाज उठाने भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यरत सभी श्रमिक संगठन और ऑफिसर एसोसिएशन के सयुक्त बैनर में सेक्टर 9 हॉस्पिटल के सामने 13 अप्रैल की शाम 5.30 से 6.30 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL में 40% तक बिलो रेट पर ठेका, मजदूरों के शोषण का प्रबंधन दे रहा ठेकेदारों को मौका

सेक्टर 9 हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ भी अपनी उपस्थिति देंगे। सभी बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनुरोध है कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यलय में आज शाम 4.45 बजे तक अवश्य पहुंचें, जिससे हम सब एक साथ उक्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकें। स्मरण रहे हमारी एकता और संगठित होना ही हमारी पूंजी है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी पवन साहू ने एक मैसेज जारी किया। संदेश में लिखा है कि ओए व ट्रेड यूनियनों एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई की संयुक्त मोर्चा की भिलाईवासियों से अपील। भिलाई को अनाधिकृत अतिक्रमण और वर्चस्व की संस्कृति से बचाने के लिए भिलाई के सभी नागरिक सेक्टर 9 चौक पर सांकेतिक विरोध में शामिल होने के लिए आगे आएं। विरोध का समय शाम 05:30 से 06:30 बजे तक, गुरुवार 13/04/23। स्थान एसबीआई एटीएम के सामने सेक्टर 09 चौक।