रथयात्रा महोत्सव: गुण्डिचा मंडप में भगवान के भजन पर झूमे भक्त, 1 जुलाई को हेरा पंचमी

Rath Yatra Festival: Devotees danced to the hymns of God in Gundicha Mandap, Hera Panchami on July 1
  • कलाकारों ने भजन और भक्ति संगीत की प्रस्तुति से भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। हिंदी-उड़ीया भजनों ने समा बांध दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जगन्नाथ समिति, सेक्टर-4 के तत्वाधान में सेक्टर-10 में निर्मित भव्य गुण्डिचा मंडप में महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी का विशेष श्रृंगार करने के साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हो रहे हैं। भक्ति संगीत का आनंद उठा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

भगवान के भजन पर झूमे भक्त

महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के तहत आयोजित संगीत संध्या में “सुर सुधा ग्रुप” के कलाकारों ने बेहतरीन भजन और भक्ति संगीत की प्रस्तुत ने भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। हिंदी भजन के साथ-साथ उड़ीया भजनों ने भी समा बांध दिया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के चीफ जनरल मैनेजर (एम एंड यू) विजय कुमार बेहेरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतांजलि बेहेरा, समिति के महासचिव सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: सबसे अधिक उत्पादन लागत दुर्गापुर और सबसे कम बोकारो स्टील प्लांट का, लेकिन मुनाफा कम, BAKS ने खोली पोल

सुनीता निखाडे के नेतृत्व में “स्वर सुधा ग्रुप” के श्रीमती प्रतिभा सावरकर, रिम्पी नैय्यर, भारती अशोक, लता नारायण, शालिनी पांडियन, रंजना वर्मा आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक गाएंगगे हिंदी और गैर हिंदी में गाना, आप जरूर आना

मुख्य अतिथि विजय कुमार बेहेरा ने अपने उद्बोधन में कलाकारों के प्रस्तुति की जमकर तारीफ की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

गीतांजलि बेहेरा द्वारा सभी गायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं मुख्य अतिथि श्री बिजय कुमार बेहेरा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सत्यवान नायक ने आभार प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL MTT 2025: Central Induction Programme भिलाई में शुरू, BSP, BSL, CMO, चंद्रपुर, RSP, DSP, ISP, SRU को  मिले 57 अफसर

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन त्रिनाथ साहू तथा रंजन महापात्र, मंच व्यवस्था वृंदावन स्वाईं ने किया। समिति के महासचिव सत्यवान नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को हेरा पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: फिटनेस के प्रति रुझान बढ़ाने बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने साइकिल रैली को जोड़ा सेल सिक्योरसे

उत्सव सफल बनाने में इनका रहा योगदान

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई,अनाम नाहक,डी त्रिनाथ, बसंत प्रधान, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, सुशांत सतपथी, प्रकाश दास, कालू बेहरा, निरंजन महाराणा, प्रकाश स्वांई, रवि स्वांई, कवि बिस्वाल, जगन्नाथ पटनायक, सुभाष पात्रो,राजू बेहेरा,सीमांचल बेहेरा,वी के होता, कैलाश पात्रो,एस दलाई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: रावघाट के युवाओं को सेल भिलाई इस्पात संयंत्र ने टेक्नीकल ट्रेनिंग के लिए भेजा भुवनेश्वर