Suchnaji

SAIL BSP में RFID: BWU ने सांसद विजय बघेल को सुनाया दुखड़ा, मिला ये जवाब

SAIL BSP में RFID: BWU ने सांसद विजय बघेल को सुनाया दुखड़ा, मिला ये जवाब
  • भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को एक प्रयोगशाला की तरह उपयोग कर रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel plant Management) पर आरोप लगाया गया है कि आरएफआईडी (RFID) की प्रयोगशाला बनाया जा रहा है। बिना सर्कुलर के संयंत्र कर्मियों के साथ प्रयोग किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स: कोश्यारी रिपोर्ट के बाद इस कमेटी ने महज 2000 रुपए पेंशन की सिफारिश की…

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से भेंट कर जानकारी दिया कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) ने भिलाई को आरएफआईडी सिस्टम का प्रयोगशाला बनाया है। और भिलाई इस्पात संयंत्र सेल का प्रथम यूनिट है, जहां आरएफआईडी सिस्टम लगाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Artificial Intelligence पर SAIL, TATA, IIT के एक्सपर्ट जुटे, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही बड़ी बात

जबकि यूनियन द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद कर्मचारियों के मूलभूत समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। न ही प्रबंधन कर्मियों की समस्या 39 महीने के एरियर, नाइट शिफ्ट अलाउंस, कैंटीन, टॉयलेट, आवास, हॉस्पिटल की समस्या के समाधान की दिशा में  कोई ध्यान नहीं है। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को एक प्रयोगशाला की तरह उपयोग कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल से पहले बवाल: बायोमैट्रिक कर सकता है आग में घी का काम,  BSP में संयुक्त मोर्चा सड़क पर

यूनियन ने आरोप लगाया कि आरएफआईडी पर कोई सर्कुलर नहीं निकला है, पर कर्मचारियों के ऊपर मौखिक दबाव बनवाकर उनसे जबरन आरएफआईडी सिस्टम का कार्ड बनवाया जा रहा है।

यूनियन का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन संयंत्र  में कार्यरत कर्मचारी यूनियन या जनप्रतिनिधियों की किसी भी कर्मचारी हित में रखी गई मांग या सुझाव को नहीं सुनता। पब्लिक सेक्टर होने के बावजूद निजी कंपनी से भी ज्यादा दबावपूर्ण कार्यप्रणाली से कार्य करता है। जिस कारण संयंत्र के कर्मचारियों में बहुत ज्यादा निराशा है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP में करोड़ों की चोरी, सेफ्टी पर नहीं ध्यान, कर्मचारियों की जा रही जान, प्रबंधन बायोमेट्रिक-RFID पर मेहरबान

सांसद विजय बघेल ने यूनियन पदाधिकारियों को जानकारी दिया कि संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज  से चर्चा कर उन्हे निर्देशित किया है। पहले कर्मचारियों के मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा करें और हर यूनियन को साथ लेकर समस्या का समाधान करें, उसके उपरांत ही आरएफआईडी जैसे पद्धति को लागू करने के विषय यूनियन से आम सहमति कर चर्चा करें।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL बोनस और एरियर पर 29-30 जनवरी को हड़ताल, NJCS का फैसला

सांसद ने प्रबंधन को निर्देशित किया कि सांसद सत्र के पश्चात उनसे चर्चा करूंगा। यूनियन ने कर्मचारियों से भी आह्वान किया कि आरएफआईडी के पहले अपने मूलभूत मांगों के लिए आंदोलित हों।

यूनियन नेताओं ने कहा-सेल के कुछ यूनिटों में जब बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने पर चर्चा हुई थी तो कर्मचारियों को उनके कई सारे लंबित मांगों का भी पूरा किया गया था, पर भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन दबाव पूर्ण नीति से ही अपना काम कर रही है। कर्मचारियों के हित के विषय में किसी प्रकार का भी ध्यान प्रबंधन का नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : 12 जगहों पर अहिवारा विधायक डोमन लाल का स्वागत दौरा और सम्मान समारोह, पढ़िए

सांसद विजय बघेल से भेंट करने वालों में यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महामंत्री खूबचंद वर्मा, शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, सुरेश सिंह, अमित बर्मन, विमल पांडे, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, लुमेष कुमार, मनोज डडसेना, राजकुमार सिंह, अभिषेक सिंह, नितिन कश्यप, कृष्णा मूर्ति, प्रवीण यादव, रणधीर सिंह, रविशंकर सिंह, रविंद्र सिंह, दानी राम सोनवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : New Pension Latest News: 45-50% तक पेंशन देने की बड़ी घोषणा हो सकती है बजट में