- मांगलिक भवनों में कर्मचारी परिवारों के लिए मांगलिक कार्यक्रम हेतु 50% डिस्काउंट रेट पर भवन बुकिंग दी जानी चाहिए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई कर्मचारी यूनियन कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक यूनियन ऑफिस सेक्टर 4 मैं संपन्न हुई। इसमें कर्मचारी हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार रखें।
ये खबर भी पढ़ें: इस्को इस्पात संयंत्र और बोकारो इस्पात संयंत्र को सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र का खिताब
1.डीजीएस एसएस यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बीएसपी जमीन पर बने हुए मांगलिक भवनों में कर्मचारी परिवारों के लिए मांगलिक कार्यक्रम हेतु 50% डिस्काउंट रेट पर भवन बुकिंग दी जानी चाहिए।
2. अध्यक्ष राजेश चौहान डीपीएस स्कूल में बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों एवं परिजनों के बच्चों के लिए एडमिशन में कोटा बढ़ाने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में सेफ्टी पर बड़ा इवेंट
3. डीजीएस संजय शाह ने पर्सनल ऑफिस में बढ़ते काम के दबाव और घटती कर्मचारी संख्या को देखते हुए ठेका श्रमिकों को सहयोगी के तौर पर नियुक्त किए जाने की मांग की।
4. कार्यकारी अध्यक्ष आनंद पांडेय ने संयंत्र भवन स्थित हेल्थ सेंटर में 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा तथा डॉक्टर की इमरजेंसी सेवा रहनी चाहिए जिससे आसपास स्थित विभागों में दुर्घटना के समय तत्काल सेवा उपलब्ध हो सके क्योंकि मेन मेडिकल पोस्ट से एंबुलेंस आने में अक्सर देरी होते देखी गई है।
5. उपाध्यक्ष तरुण सेमूअल ने प्लेट मिल के सामने सड़क चौड़ीकरण की मांग की क्योंकि उस सड़क पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है जिससे बड़ी सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
6. कार्यकारी अध्यक्ष निवास मिश्रा ने बोरिया गेट से बीएसएनल चौक होते हुए गैरेज रोड तक सड़क चौड़ीकरण एवं सड़क को वन वे किया जाए जिससे आने जाने वाले कर्मचारियों को सुरक्षित रोड मिल सके।
7. उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय ने बताया की ड्यूटी जाने के समय संयंत्र में स्थित रेल ट्रैक पर बैगन का आना जाना लगा रहता है जिससे कई बार कर्मचारी फंस जाते हैं और ड्यूटी पहुंचने में लेट होती है। इसलिए ड्यूटी जाने के समय आधा घंटे के लिए इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
8. विष्णु साहू ने प्लेट मिल ठेका श्रमिकों को मिल रहे वेतन की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया कि ठेका श्रमिक क्रेन ऑपरेटर की शिकायत है कि उन्हें तथा उनके साथियों को अलग-अलग एरिया में ठेकेदार समान वेतन नहीं दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO को पेंशनभोगी क्यों गाली देते हैं, ये है 5 कारण
9. डीजीएस अनुराग महुलकर ने संयंत्र में बेलगाम घूम रहे सूअरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
दातों का समुचित इलाज नहीं हो रहा
महामंत्री अशोक माहौर ने बताया कि इसके अलावा उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र सेक्टर 9 अस्पताल में दातों की बीमारी का संपूर्ण इलाज, दांत फिक्सिंग, दातों की सफाई, टेढ़े-मेढ़े दांत बनाना आदि का इलाज नहीं हो रहा है। उसके लिए संपूर्ण डेन्टिस्टरी यूनिट बनाई जानी चाहिए। इसी प्रकार चरम रोग यूनिट को अपग्रेड किये जाने की आवश्यकता है।
टाउनशिप में हादसे का डर
ओमप्रकाश तीतरमारे ने कहा-फल विक्रेताओं द्वारा कर्मचारियों के ड्यूटी से लौटते समय उनके फलों के ठेले रोड पर आगे तक आ जाते हैं। इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है इन्हें रोड से पीछे रहने की हिदायत की जाए।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL इतिहास के टॉप 10 भ्रष्टाचार पर Grok का ये खुलासा
भिलाई कर्मचारियों में प्रबंधन से इन सभी विषयों पर जल्द ही चर्चा करने का निर्णय लिया है। हमारी यूनियन का एक ही उद्देश्य कर्मचारी एवं कर्मचारी परिवारों की उचित मांगों को प्रबंधन के सामने रखना और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करना।
ये खबर भी पढ़ें: स्टील इंडस्ट्री: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, जश्न का माहौल
मीटिंग में अध्यक्ष राजेश चौहान महामंत्री अशोक माहौर कार्यकारी अध्यक्ष आनंद पांडेय श्रीनिवास मिश्रा उपाध्यक्ष तरुण सेमूअल अवधेश पांडेय डीजीएस संजय शाह एस एस यादव ओमप्रकाश तीतरमारे अनुराग महुलकर विष्णु साहू संरक्षक सोम भारती आदि थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पीबीएस-पीईएम की महिला कर्मचारयों को डाक्टर साहब का खास मंत्र