- निदेशक प्रभारी (राउरकेला इस्पात संयंत्र) अतनु भौमिक, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), नाल्को जगदीश अरोड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL, Rourkela Steel Plant (RSP)) के कर्मचारियों की दो टीमों ने राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के सहयोग से ओडिशा राज्य उत्पादकता परिषद (ओएसपीसी) द्वारा आयोजित उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में गौरव हासिल की है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट के कोक ओवन से बड़ी खबर, जश्न का माहौल
सहायक प्रबंधक (सी एंड आईटी) आकाश कुमार सिंह और डीपीओ (सी एंड आईटी), सुभाश्री शतपथी की टीम ने सर्वोच्च प्लैटिनम पुरस्कार जीता है, जबकि दूसरी टीम में शामिल वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसएम–2), ज्योतिर्मय जेना और प्रबंधक (न्यू प्लेट मिल) अरुण कुमार बनोठ को स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता का विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई): आर्थिक विकास के लिए उत्पादक इंजन” था। उत्पादकता दिवस-2024 के उपलक्ष्य में 14 मई 2024 को भुवनेश्वर में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर पूर्व निदेशक, आईआईटी खड़गपुर और पूर्व अध्यक्ष एआईसीटीई, प्रोफेसर दामोदर आचार्य, निदेशक सेल बोर्ड और अध्यक्ष ओडिशा राज्य उत्पादकता परिषद, अशोक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रभारी (राउरकेला इस्पात संयंत्र), अतनु भौमिक, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी), नाल्को, जगदीश अरोड़ा, क्षेत्रीय निदेशक ( एनपीसी), अविजीत नायक और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह मान्यता 12 से 18 फरवरी 2024 के बीच मनाई जाने वाली उत्पादकता सप्ताह समारोह के दौरान आयोजित आभासी प्रस्तुति पर आधारित थी। प्रतियोगिता ने उद्योगों में उत्पादकता बढ़ाने में एआई के अभिनव अनुप्रयोगों को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में 17 विभिन्न संगठनों के 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया।