- प्रबंधन की इस कार्रवाई की खिलाफ दुर्गापुर स्टील प्लांट के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने मार्च निकाला।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के 2 कर्मचारियों को सस्पेंड (Suspend) करने के बाद प्रबंधन एक बार फिर एक्शन में आ गया है। सीवीटीवी फुटेज में दिखने वाले कर्मचारियों को नाटिस और चेतावनी पत्र थमाया जा रहा है।
सोमवार को एक साथ 12 कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। साथ ही यह बोल दिया गया है कि आप अपने विभाग में कामकाज छोड़कर आंदोलन में शामिल हुए हैं। इसलिए आपके खिलाफ क्यों न विभागीय कार्रवाई की जाए।
चेतावनी पत्र में उल्लेख किया गया है कि आंदोलनकारियों के साथ आप सीसीटीवी फुटेज में देखे गए हैं। दोबारा इस तरह नजर आए तो आपके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों के बोनस पर एक और फॉर्मूला, अबकी 85 हजार की मांग
इंटक दुर्गापुर के महासचिव रजत दीक्षित के मुताबिक बोनस और 39 माह के बकाया एरियर को लेकर चल रहे आंदोलन को दबाने के लिए प्रबंधन ने एचएमएस के सुकांतो रक्षित और सीटू के सीमांता चटर्जी को सस्पेंड किया है।
प्रबंधन की इस कार्रवाई की खिलाफ दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने मार्च निकाला। सुबह मेन गेट पर मानव श्रृंखला बनाई गई। इसके बाद विभगों में प्रदर्शन किया गया। दोपहर 2 बजे तक रैली निकालकर इस्पात भवन में नारेबाजी की गई।
प्रबंधन को आगाह किया गया है कि तत्काल कर्मचारियों को बहाल किया जाए। अन्यथा कर्मचारियों के गुस्से का असर प्लांट पर पड़ने लगेगा। साथ ही श्रमिक नेताओं ने ईडी पीएंडए को मांग पत्र सौंप दिया है। श्रमिक नेताओं की बहाली (Reinstatement), बोनस (Bonus), बकाया एरियर (Outstanding Arrears) और आरएफआइडी (RFID) का जिक्र मांग पत्र में है।
कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि आरएफआइडी (RFID) को स्वीकार नहीं किया जाएगा। दिनभर चले प्रदर्शन में सीटू, इंटक, एटक, एचएमएस, तृणमूल कांग्रेस आदि यूनियन के नेता शामिल हुए।