- सीटू, इंटक, एचएमएस, बीएमएस और एटक के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों की नजर अब बोनस पर टिक गई है। दिल्ली में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे से बोनस मीटिंग शुरू होगी। सेल चेयरमैन भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। लेकिन, मीटिंग में डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह और डायरेक्टर फाइनेंस अतुल तुलस्यानी मोर्चा संभालेंगे। साथ में कई ईडी और सीजीएम स्तर के अधिकारी भी रहेंगे। यूनियन प्रतिनिधि के रूप में सीटू, इंटक, एचएमएस, बीएमएस और एटक के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: शाम ढलते ही जली BSP कर्मचारियों के गुस्से की लौ, निकला मशाल जुलूस
बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजीवा रेड्डी, बोकारो से बीएन चौबे, सीटू दुर्गापुर से ललित मोहन मिश्र, विश्वरूप बनर्जी, एचएमएस बोकारो से राजेंद्र सिंह, डीएसपी से सुकांतों रक्षित, एटक बोकारो से रामाश्रय प्रसाद, विद्यासागर गिरी, बीएमएएस से डीके पांडेय और बोकारो के रंजय कुमार अपना पक्ष रखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मॉक ड्रिल में 4 कर्मी गिरे, देखिए भयानक फोटो
इस बार बोनस मीटिंग (Bonus Meeting) में एटक से डी आदिनारायण हिस्सा नहीं ले रहे हैं। विशाखापट्टनम स्टील प्लांट (Vishakhapatnam Steel Plant) में चल रहे उथल-पुथल की वजह से वह शहर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए रमेंद्र कुमार के अल्टरनेट विद्यासागर गिरी को इस बार मौका मिला है। एटक के केंद्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी पहले भी मीटिंग में शामिल होते रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल को नई रिंग ग्राइंडिंग मशीन की सौगात
वहीं, रामाश्रय प्रसाद का कहना है कि बोनस फॉर्मूला (Bonus Formula) दोषपूर्ण है। जिन्होंने साइन किया है, वह भी खिलाफ हैं। सेल के इतिहास में जो नहीं होना था, वह हुआ। बोनस फॉर्मूला पांचों यूनियन को स्वीकार नहीं था। प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी को आधार पर बनाकर बात करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा, कार की चपेट में साइकिल सवार बीएसपी कर्मी