Suchnaji

SAIL Bonus: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने बनाई Human Chain, पढ़िए सेल की रिपोर्ट और मांग

SAIL Bonus:  राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने बनाई  Human Chain, पढ़िए सेल की रिपोर्ट और मांग
  • क्रूड स्टील में 5.3% की वृद्धि हुई है। श्रम उत्पादकता में 10% की वृद्धि हुई है। टर्न ओवर में 1.2% की वृद्धि हुई है। मैनपॉवर में 5% की कमी हुई है। श्रम लागत में 3% की कमी हुई है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के बोनस को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रबंधन प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी (Management Production Productivity) की मीटिंग की तैयारी में व्यस्त है। इधर-कर्मचारी यूनियन सड़क पर उतर चुकी है।

AD DESCRIPTION

CG Airline Service: रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली विमान सेवा को लेकर सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के करीब 700 कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाई। राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ के बैनर तले सेल (SAIL) प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश को संबोधित मांग पत्र ईडी पीएंडए तरुण मिश्र को सौंपा गया।

CM बघेल ने लिखी PM को चिट्‌ठी: कैंसिल होती ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूली का सुनाया दुखड़ा

आरएसपी (RSP) के पावर गेट (Power Gate) यानी संस्कार गेट से लेकर रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridge) तक मानव श्रृंखला बनाई गई। दावा किया जा रहा है कि करीब 700 लोग शामिल हुए। अध्यक्ष हिमांशु शेखर बल ने कहा-प्रतिकूल मौसम के बावजूद आज के जन आंदोलन में जिस तरह से सैकड़ों कार्यकर्ता स्वेच्छा से शामिल हुए हैं।

SAIL News: बोनस-वेज एग्रीमेंट पर जमकर हंगामा, कार्यवाहक ED ने ज्ञापन लेने से किया मना, हाथ जोड़कर CGM ने रोका इस्पात भवन में बवाल

इससे स्पष्ट है कि यह लड़ाई आगे बढ़ेगी। बारिश के बावजूद धरने को सफल बनाने के लिए सभी RIKKS कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद। मजदूर मजदूर भाई-भाई आपके लिए लड़ेंगे…।

SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

आरएसपी (RSP) के कर्मचारियों ने पिछली बार से अधिक बोनस की मांग उठाई है। बोनस फॉर्मूले (Bonus Formula) का विरोध किया गया है। स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो फॉर्मूला बनाया गया है, वह गलत है। पिछली बार 40 हजार 500 रुपए बोनस मिला था, इस बार इससे अधिक बोनस का भुगतान होना चाहिए।\

 SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

श्रमिक नेताओं ने कहा कि SAIL की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार, क्रूड स्टील में 5.3% की वृद्धि हुई है। श्रम उत्पादकता में 10% की वृद्धि हुई है। टर्न ओवर में 1.2% की वृद्धि हुई है। मैनपॉवर में 5% की कमी हुई है। श्रम लागत में 3% की कमी हुई है।

SAIL NEWS: बकाया एरियर, बोनस और भत्ते को लेकर 8 यूनियनें भड़कीं, कल मुर्गा चौक पर प्रदर्शन, इस्पात भवन पर धावा

इस प्रकार सेल का समग्र प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ है और इस प्रकार कर्मचारियों का योगदान अधिक प्रभावी, प्रयासशील और सराहनीय है। इसलिए RIKKS की मांग है कि इस वर्ष का वार्षिक बोनस पिछले वर्ष के (40500) से कम नहीं होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी का बस्तर दौरा: रायपुर से ताड़ोकी तक चलेगी कल से ट्रेन, रेलवे की ये मिलेगी सौगात