Suchnaji

SAIL E0 Exam: 14% कर्मचारियों ने सेल में अधिकारी बनने का ठुकराया ऑफर

SAIL E0 Exam: 14% कर्मचारियों ने सेल में अधिकारी बनने का  ठुकराया ऑफर
  • सेल कारपोरेट आफिस के मुताबिक कुल परीक्षार्थियों में से 86 प्रतिशत ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों को अधिकारी बनने का बेहतर मौका मिला है। सेल (SAIL) कर्मचारियों के लिए ई जीरो परीक्षा शनिवार को ऑनलाइन कराई गई। पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि राज्यों में स्थिल के सेल के प्लांट व यूनिट के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। सेल कारपोरेट आफिस के मुताबिक कुल परीक्षार्थियों में से 86 प्रतिशत ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। 14 प्रतिशत कर्मचारियों ने परीक्षा छोड़ दी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:    Midtown Club Election 2023: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के कर्मचारी चुनेंगे नई कमेटी, ट्रेड यूनियन और पार्टी पालिटिक्स का तड़का

राउरकेला स्टील प्लांट में 140 कर्मचारियों ने परीक्षा छोड़ा है। आरएसपी में 1410 में से 1270 ही कर्मचारी परीक्षा में बैठे। वहीं, बोकारो स्टील प्लांट के 83 कर्मचारियों ने अधिकारी बनने का ऑफर ठुकरा दिया है। यहां 752 कर्मचारियों को परीक्षा में बैठना था, लेकिन 669 ही सेंटरों पर ऑनलाइन एग्जाम देने पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें:   मिराज सिनेमा, चोपड़ा पंप सील होते ही लीज नवीनीकरण पर व्यापारी आए सामने, कहा-BSP नहीं, मानेंगे कलेक्टर का फैसला

बीएसपी में 2512 में 2149 कर्मचारी ही अधिकारी बनने के लिए दावेदार के रूप में सामने आए, जबकि 363 गैर हाजिर हो गए। बर्नपुर से करीब 50 कर्मचार थे, जिनमें से 3 गैर हाजिर बताए जा रहे हैं। इधर, दुर्गापुर स्टील प्लांट और अलॉय स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए संयुक्त सेंटर बनाए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL E0 Exam: रीजनिंग ने उलझाया, कम्प्यूटर फ्रेंडली न होने से समय गंवाया, अच्छा प्रश्न आया, अब इंटरव्यू का साया

डीएसपी प्रबंधन के मुताबिक एबीएस अकेडमी में 272 में से 230 कर्मचारी ही परीक्षा देने पहुंचे। इसी तरह एक अन्य सेंटर मेडिकल हॉस्पिटल सानाका में 440 में 363 कर्मचारियों ने परीक्षा दी।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP पावर जोन के अधिकारी व कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

जानिए भिलाई स्टील प्लांट का आंकड़ा

2512 में से 2149 परीक्षा में बैठे, 363 गैर हाजिर: बीएसपी का कुल आंकड़ा
724 में 626 बैठे, 98 गैर हाजिर: पार्थवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसा कला भिलाई-3
220 में 180 बैठे, 40 गैर हाजिर: साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई
149 में से 137 बैठे, 12 गैर हाजिर: मनसा कॉलेज, कोहका रोड कुरूद भिलाई
200 में 176 बैठे, 24 गैर हाजिर: कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खमरिया जुनवानी भिलाई
350 में से 307 बैठे, 43 गैर हाजिर: भारतीय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पुलगांव चौक दुर्ग
100 में 86 बैठे, 14 गैर हाजिर: टेकसॉल्व डिजाइनिंग एंड ग्राफिक्स सोलूशन डीडीयू नगर, रायपुर
769 में से 637 बैठे, 132 गैर हाजिर: पार्थवी प्रोविंस कॉमर्शियल कॉप्लेक्स सरोना रायपुर

ये खबर भी पढ़ें:  DIC Trophy Tennis Ball Cricket Tournament: बीएसपी के अधिकारी 16 अप्रैल तक जड़ेंगे चौके-छक्के, ईडी तक उतरे मैदान में