SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल 2 का एचआर कॉइल्स प्रोडक्शन में नया रिकॉर्ड

SAIL Rourkela Steel Plant: Hot Strip Mill-2 sets new record in HR coils production
सेल आरएसपी में एकल दिवस का सबसे अच्छा, 423 एचआर कॉइल्स का आँकड़ा, 2 अक्टूबर, 2023 को हासिल किया गया था।
  • निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने निरंतर प्रतिदिन 400 कॉइल्स के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) की अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) ने 7 फरवरी 2025 को 438 कॉइल्स बनाकर हॉट रोल्ड (एचआर) कॉइल उत्पादन में नया रिकॉर्ड हासिल किया है। इससे पहले एकल दिवस का सबसे अच्छा, 423 एचआर कॉइल्स का आँकड़ा, 2 अक्टूबर, 2023 को हासिल किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: दुर्ग, बालोद, बिलासपुर और कांकेर में बीएसपी कार्मिक डालने जाएंगे वोट, कंपनी दे रही छुट्टी, सीजी सरकार का भी फरमान

उल्लेखनीय है कि, एचएसएम-2 अत्याधुनिक तकनीक द्वारा संचालित है और इसे इंजीनियरों और अत्यधिक कुशल तकनीशियनों की एक समर्पित कर्मठ टीम द्वारा संचालित किया जाता है। गौरतलब है कि, मिल ने दिसंबर, 2024 में 253680 टन स्लैब रोल करके 247493 टन एचआर कॉइल्स का उत्पादन करके अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया था। शीट शियरिंग लाइन ने भी जनवरी, 2025 में 30011 टन प्लेट्स का उत्पादन करके अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: 138 ठेका मजदूर के बच्चों को प्रोत्साहन प्रतिभा सम्मान, मिला 10 हजार तक

हॉट स्ट्रिप मिल-2 के कर्मीसमूह और नेतृत्व के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने उन्हें निरंतर प्रतिदिन 400 कॉइल्स के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: खिलाड़ियों को 12 से 20 हजार तक आजीवन पेंशन, 10 लाख तक आर्थिक मदद भी