- बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ का भी पक्ष सामने आ गया है। अध्यक्ष हरिओम ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि संयूक्त मोर्चा ने कई मुद्दों को छोड़ दिया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के बकाया एरियर और बोनस आदि विषयों को लेकर 29-30 जनवरी को सेल स्तर पर हड़ताल होने जा रही है। एनजेसीएस यूनियन सदस्य इंटक, एचएमएस, सीटू और एटक ने तारीख घोषित कर दिया है। हड़ताल में स्वतंत्र यूनियनें शामिल होंगी या नहीं, अब बयान आना शुरू हो गया है।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता का कहना है कि हमारी यूनियन की बैठक होगी। सभी पदाधिकारी हड़ताल को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। अगर, सभी पदाधिकारी हड़ताल का समर्थन करेंगे तो यूनियन साथ जाएगी। अन्यथा बाहर रहेंगे। पिछली हड़ताल में बीएसपी वर्कर्स यूनियन शामिल हुई थी।
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Unofficial Employees Union) का भी पक्ष सामने आ गया है। अध्यक्ष हरिओम ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि संयूक्त मोर्चा (बीएमएस छोड़कर) ने अपने मुद्दों में निम्नलिखित मुद्दों को समाहित ही नहीं किया है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL बोनस और एरियर पर 29-30 जनवरी को हड़ताल, NJCS का फैसला
58 माह का पर्क्स एरियर (01.01.2017 से लेकर 31.10.2021 तक), भिलाई, बोकारो, कारपोरेट कार्यालय से निलंबित के बाद स्थानांतरित कर्मियों की वापसी का मुद्दा, Non statutory Benefit (2012 से बंद), चालू सुविधाओं को रिवाईज्ड करना।
ये खबर भी पढ़ें : 12 जगहों पर अहिवारा विधायक डोमन लाल का स्वागत दौरा और सम्मान समारोह, पढ़िए
उक्त चारों यूनियने रेलवे, बैंक, डाक, पोर्ट, बीमा आदि में अलग-अलग सर्वे जैसे-ओल्ड पेंशन स्कीम, वेतन समझौता, प्राईवेटाइजेशन आदि पर वहां के कर्मियों से हड़ताल पर सर्वे कराया है। अब आगे देखना यह है कि ये चारों यूनियनें सिर्फ सेल स्तर पर हड़ताल बुलाती हैं या पूरे देश स्तर पर…।
जब ये लोग हमसे सम्पर्क करेंगे, तब हम लोग समर्थन पर विचार करेंगे। अभी हमारा पूरा फोकस वेज रीविजन के बाकि मुद्दों को हल कराने पर है। शीघ्र ही हमारी टीम दिल्ली जाने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें : New Pension Latest News: 45-50% तक पेंशन देने की बड़ी घोषणा हो सकती है बजट में