- भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के खिलाफ अंजनी कुमार पर उतरा गुस्सा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन से वंचित रखने और लगातार हो रहे हादसों पर संयुक्त यूनियन ने पूर्व ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भिलाई स्टील प्लांट से रिटायरमेंट के बाद भी पीछा नहीं छोड़ने का दावा किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं
ईडी वर्क्स के खिलाफ किस तरह की कानूनी कार्रवाई की जाए, इसको लेकर सोमवार को संयुक्त यूनियन के नेताओं की अहम बैठक हुई। मंगलवार को फिर बैठक है। इसके बाद सख्त फैसले पर अमल किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स
संयोजक एवं इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, बीएमएस से चन्ना केसवलु, प्रदीप पाल, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, अशोक खतरकर, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, एटक से विनोद सोनी, विनय मिश्रा, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, स्टील वर्क्स यूनियन से संजय गुप्ता, टंडन दास उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल
संयुक्त यूनियन ने खुलकर अंजनी कुमार के खिलाफ भड़ास निकाली। कहा-युवा कर्मचारियों को प्रमोशन से रोकने का खेला गया है। जो काम अब तक किसी ईडी ने नहीं किया, वह काम अंजनी कुमार करके गए हैं। इसलिए उनको छोड़ा नहीं जाएगा।
नेताओं ने कहा-भिलाई स्टील प्लांट की संस्कृति और व्यवस्था को बिगाड़ने में कोई कोरर-कसर पूर्व ईडी वर्क्स नहीं छोड़ी है। प्रमोशन में फेल करने का काम इन्हीं का है। जो आज तक नहीं हुआ है, वह काम किया। पर्सनल विभाग के अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है कि ईडी वर्क्स के मौखिक आदेश की वजह से वह कुछ नहीं कर सके।
संयुक्त यूनियन का कहना है कि पूर्व ईडी वर्क्स की हरकतों से नए ईडी को काफी परेशानी होनी तय है। बीएसपी में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि किसी कर्मचारी को अपग्रेडेशन से रोका जाए। वहीं, प्लांट के अंदर सेफ्टी पर लगातार लापरवाही हुई है। पूर्व ईडी पर अधिकारियों को भरी मीटिंग में अपशब्द करने का आरोप लगता रहा है। लेकिन, जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिखा।












