- भिलाई की सड़कों और चौकों का उन्नयन प्रगति पर, श्रमिक चौक, सेक्टर-2 का उन्नयन का कार्य पूर्ण।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की इस्पात नगरी की सड़को और चौकों के उन्नयन का काम विगत कुछ समय से निरन्तर किया जा रहा था। संयंत्र प्रबंधन द्वारा इस्पात नगरी के नागरिकों की सुविधाओं में इजाफा की दृष्टि से इस्पात नगरी की सार्वजनिक सुविधाओं को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
इसी कड़ी में हाल ही में सेक्टर-2 के श्रमिक चौक का जीर्णोद्धार किया गया है। 04 जुलाई 2025 को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संदीप माथुर ने इस नवीनीकृत चौक का अवलोकन किया।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के सिविल अनुभाग द्वारा इस्पात नगरी के उन्नयन व सौंन्दर्रीकरण को लेकर निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। इसी दिशा में श्रमिक चौक के उन्नयन का कार्य हाल में ही पूर्ण किया गया है। यह कार्य नगर सेवाएं विभाग के माध्यम से किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल
इस कार्य को महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विष्णु पाठक के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) द्वय सरोज झा, कमरूद्दीन एवं निखिलेश मिश्रा और उप प्रबंधक (नगर सेवाएं) संजीव सारस्वत एवं टीम के प्रयास द्वारा यह किया गया है।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एबी श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) केके यादव आदि पस्थित थे।
चौकों के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के क्रम में डाइरेक्टर्स बंगले के समीप तालपूरी चौक, रुआबांधा समीप पंथी चौक, बीआरपी के मार्ग पर तिराहे, बोरिया गेट के आगे, 30 एम एल डी ट्रीटमेंट प्लांट चौक, नेहरू नगर के समक्ष सेक्टर-8 के चौक का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही सेक्टर-8, सेक्टर-9 हॉस्टिल के समक्ष पं रविषंकर शुक्ल चौक, 25 मिलियन टन चौक सेक्टर-4, सेक्टर-10 रेल चौक का कार्य पूर्व में किया जा चुका है।
इस्पात नगरी के विकास की दिशा में नगर सेवाएं विभाग प्रतिमाह एक विकास कार्य को पूर्ण करके लोकार्पित करेगा। इस कड़ी में सूर्य नमस्कार चौक विगत माह में किया जा चुका है।
ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर