
संयुक्त यूनियन नेता सेक्टर 9 हॉस्पिटल की व्यवस्था का जायजा लिया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त ट्रेड यूनियन ने कर्मचारियों से मिल रही शिकायतों को देखते हुए शनिवार को सेक्टर 9 हॉस्पिटल का दौरा किया। जहां ओपीडी में कई डॉक्टर नदारत मिले। फार्मेसी में लंबी भीड़ मिली। नर्सिंग स्टाफ ने 39 महीने का एरियर दिलाने की मांग रखी। साथ ही संविदा पर भर्ती स्टाफ का मानदेय बढ़ाने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी बीआरएम हादसे पर हड़कंप, प्लांट में उठी शराबबंदी की आवाज
संयुक्त यूनियन में शामिल इंटक, बीएमएस, एटक, सीटू, एचएमएस, एक्टू, लोईमू एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के नेताओं को कर्मचारियों द्वारा बार-बार यह शिकायत मिल रही थी कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल के ओपीडी में डॉक्टर समय से बैठते नहीं हैं। टी टाइम में बहुत देर तक गायब रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: एनपीएस और ओपीएस को लेकर छत्तीसगढ़ के विभागों में हलचल, मत कीजिए ये गलती
इसी को लेकर संयुक्त यूनियन के नेताओं ने शनिवार को सेक्टर 9 हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरान वे सभी विभागों के ओपीडी में गए उन्हें सुबह 10:00 बजे से 10:30 के बीच कई डॉक्टर सीट पर नहीं मिले।
यूनियन नेताओं को अपने बीच पाकर वहां उपस्थित मरीजों ने वहां कई डॉक्टरों के मनमानी की शिकायत यूनियन नेताओं से की। यूनियन नेताओं ने कहा कि इस विषय में उच्च प्रबंधन से चर्चा कर ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
यूनियन नेता फार्मेसी में भी गए, जहां लंबी लाइन लगी हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन
वहां पर फार्मेसी इंचार्ज मनोज नायर से भी मुलाकात कर यूनियन नेताओं ने पूछा कि ऑनलाइन फार्मेसी के कारण मरीज को बहुत परेशानी हो रही है। यूनियन नेताओं ने भीड़ का कारण भी पूछा।
उन्होंने बताया कि सभी काउंटर पर फार्मासिस्ट उपलब्ध है। ऑनलाइन फार्मेसी के शुरुआत के एक-दो दिनों में पूरी तैयारी नहीं हो पाई थी, जिसके कारण से भीड़ हो गई थी। हर विभाग की तरह यहां भी में मैनपॉवर की कमी होती जा रही है। एचएलएल द्वारा मैनपॉवर उपलब्ध कराने का मामला भी अभी उच्च प्रबंधन के पास लटका हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण
यूनियन नेताओं ने रेडियोलोजी विभाग का भी दौरा किया, जहां अल्ट्रासाउंड के वेटिंग हॉल को एमआरआई रूम बना दिए जाने के कारण गलियारे में ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों ने व्यवस्थित वेटिंग हाल बनवाने की मांग रखी।
यूनियन नेताओं ने कैजुअल्टी का भी दौरा किया, वहाँ नर्सिंग स्टाफ ने यूनियन नेताओं से 39 महीने का एरियर जल्द दिलाने की मांग रखी। साथ ही संविदा नियुक्ति के तहत भर्ती स्टाफ का मानदेय बहुत कम मिलने पर दुख व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: RAKS का तीखा हमला, कर्मचारियों पर प्रबंधन का चुभता है नजरिया
उन्होंने यूनियन नेताओं से संविदा नियुक्ति के तहत कार्य कर रहे स्टाफ को सम्मानजनक मानदेय दिलाने की मांग की।
इस दौरान इंटक से वंशबहादुर सिंह, अजय कुमार मार्टिन, बीएमएस से वशिष्ठ वर्मा, सन्नी इप्पन, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, केवेंद्र सुंदर, एटक से विनोद सोनी, विनय मिश्रा, एचएमएस से हरिराम यादव, आदित्य माथुर, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, स्टील वर्कर्स यूनियन से संजय गुप्ता एवं टंडन दास सहित अन्य नेता उपस्थित थे।