साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

Sir, these are laborers, not thieves - let them take the motorcycle to Bhilai Steel Plant
बीएसपी संयंत्र में ठेका श्रमिकों को मोटरसाइकिल ले जाने की दी जाए अनुमति। सभी का हो 10 लाख का दुर्घटना बीमा।
  • श्रमिकों को निर्धारित पूर्ण वेतन, छुट्टी, अन्य सुविधा दिलाने के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा का आश्वासन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) की बैठक सेक्टर 4 यूनियन कार्यालय में हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के उत्पादन एवं लाभार्जन में 70% योगदान देने वाले ठेका श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

श्रमिकों ने बताया की सभी श्रमिकों को संयंत्र के अंदर कार्यक्षेत्र में मोटरसाइकिल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती, जिसके कारण ठेका श्रमिक गेट के बाहर अपनी मोटरसाइकिल रखकर कार्य क्षेत्र तक पैदल जाते हैं। गेट के बाहर कोई सुरक्षा नहीं होने से लगातार गाड़ियां चोरी हो रही है।

इससे श्रमिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। जहां पर गाड़ियां रखी जाती है, वहां पर बीएसपी प्रबंधन गार्ड की व्यवस्था करे। उचित दस्तावेज उपलब्ध होने पर संयंत्र के अंदर मोटरसाइकिल ले जाने की अनुमति प्रदान करें, जिससे कि उचित समय पर श्रमिक अपने कार्य क्षेत्र में पहुंच सके।

बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों का हो 10 लाख का दुर्घटना बीमा

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) ने बीएसपी प्रबंधन से चर्चा करने के उपरांत भी टाउनशिप, मैत्री गार्डन, कैंटीन एवं प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले ज्यादातर ठेका श्रमिकों का ठेका कंपनियों द्वारा 10 लाख का दुर्घटना बीमा नहीं कराया गया है, जिसके कारण दुर्घटना में मृत्यु होने पर श्रमिकों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

बीएसपी प्रबंधन यह अनिवार्य करे कि बिना 10 लाख के दुर्घटना बीमा के गेट पास ना बने एवं दुर्घटना का पॉलिसी नंबर गेट पास पर अंकित होना अनिवार्य करें, जिससे कि सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा होने के पश्चात ही वह संयंत्र में प्रवेश कर सकें।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

ठेका श्रमिकों को 3700 रुपए एडब्ल्यूए एवं छुट्टी मिलना सुनिश्चित किया जाए

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों को अभी भी कई ठेका कंपनियों के द्वारा एडब्ल्यूए की पूर्ण राशि 3700 रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ नहीं दिया जा रहा है, जबकि बीएसपी द्वारा ठेका की राशि में दी जाती है। ठेका संबंधित विवरण में सभी ठेका श्रमिकों को वेतन के साथ 3700 ए डब्ल्यू ए देने की अनिवार्यता है। बावजूद, ठेका कंपनियों द्वारा पूर्ण राशि नहीं दी जा रही है। एवं ठेका श्रमिकों को 20 दिन कार्य करने पर एक दिन की छुट्टी प्रदान की जाती है। लेकिन ठेका कंपनियों द्वारा ठेका श्रमिकों को छुट्टी नहीं दी जाती। ना ही इसका भुगतान किया जाता है। बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम (Online Attendance System) में छुट्टी का कालम भी अंकित किया जाए, जिससे कि ठेका श्रमिक अपनी छुट्टी भर सकें।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि सभी विषयों पर बीएसपी प्रबंधन से लगातार चर्चा चल रही है। प्रयास किया जा रहा है कि सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा हो एवं श्रमिकों को निर्धारित पूर्ण वेतन एवं छुट्टी एवं अन्य सुविधाओं के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा कर जल्द ही इसका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू, जय राम ध्रुव, डीपी खरे, संतोष ठाकुर, दामन लाल, नारायण, सुरेश दास टंडन, कान्हा, देवेंद्र कुमार साहू, के रामू, राकेश कुमार, यशवंत कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ